सोनी का नया आरपी1 इंक टैबलेट लॉन्च

सोनी का नया आरपी1 इंक टैबलेट लॉन्च
Share:

सोनी ने अपना नया ई इंक टैबलेट डीपीटी-आरपी1 लॉन्च कर दिया है. सोनी डीपीटी आरपी1 इंक टैबलेट एक स्टायलस पेन के साथ आया है. जिसे एक चुंबकीय क्लिप की सहायता से टैबलेट के किनारे पर लगा सकते है. इस ई इंक टैबलेट की कीमत 80,000 जापानी यूरो (करीब 47,000 रुपए) राखी गई है. इसकी बिक्री अब 5 जून से शुरू हो जाएगी.

इसके फीचर के बात करे तो -

यह टैबलेट 13.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले है अौर डीपीटी-आरपी1 ई इंक टैबलेट में 1650x2220 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन का स्क्रीन है. इसकी मोटाई करीब 30 कागज़ों जितनी है, यह पिछले जेनरेशन वाले टैबलेट से ज़्यादा पतला, यह टैबलेट जापान में प्राप्त होगा. ई इंक टैबलेट में क्वाड-कोर मार्वल आईएपी140 64-बिट एप्लिकेशन प्रोसेसर है. इसमें 16 जीबी स्टोरेज होगी.

कनेक्टिविटी के बात करे तो-

इसमें वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी मीमो और ब्लूटूथ 4.2 जैसे फ़ीचर हैं. सोनी अधिकारियो का कहना है कि टैबलेट को फुल चार्ज होने में करीब 5.5 घंटे लगते हैं और यह एक महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

Sony Xperia XZ प्रीमियम का नया कलर लॉन्च

HTC U स्मार्टफोन भारत में 16 मई को होगा लॉन्च

Aquos R जापान में हुआ लॉन्च

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -