सोनी कम्पनी ने अपना नया ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च कर दिया है. इस ब्लूटूथ स्पीकर का नाम SRS-XB3 है. इसकी कीमत 9990 रुपए बताई गई है. इस ब्लूटूथ स्पीकर में कम्पनी ने एक्स्ट्राबास एवं डीएसपी प्रोसेसिंग का यूज किया है. इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से आवाज प्रभावी बनती है. सोनी ने अपने इस ब्लूटूथ स्पीकर में यूजर्स को NFC कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी है.
Buy Sony SRS-XB3/BC-IN5 Portable Bluetooth Speakers (Black) From Amazon
SRS-XB3 ब्लूटूथ स्पीकर से यूजर्स मोबाईल फोन को भी चार्ज कर सकते है. इस ब्लूटूथ स्पीकर में कम्पनी ने 8800mAh का पावर बैंक दिया है.
कम्पनी ने अपने इस स्पीकर को नीले, काले और लाल कलर में उपलब्ध कराया है. यह ब्लूटूथ स्पीकर 24 घंटे का प्लेबैक देने में सक्षम है.