'कागज की कीमत बदलती है, तब देश की किस्मत बदलती है'....

हिंदुस्तान में नोटबंदी पर हाहाकार मचा हुआ है व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के 1000 व 500 के नोट पर पाबंदी के फैसले के बाद सभी और से मोदीजी के कार्य को सराहा जा रहा है. व आपको बता दे कि मोदीजी के इस निर्णय की सभी ने एक सुर में प्रशंसा की है. सभी ने एक ही स्वर में कहा है की अगर इससे थोड़ी बहुत परेशानी होती है तो वह आगे के अच्छे दिनों के लिए कोई बड़ी बात नही है.

वैसे भी 500 और 100 के नोट बंद करने के फैंसले पर टेलीविजन के साथ ही साथ बॉलीवुड की भी दिग्गज हस्तियों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. अब इस मामले में बॉलीवुड के ख्यात सिंगरों में शामिल सिंगर सोनू निगम ने भी मुद्दे पर बोलने के बजाय एक वीडियो को जारी किया है.

सिंगर सोनू ने अपने इस वीडियो में सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया है. सोनू साथ ही अपने इस वीडियो में यह भी कह रहे है कि, ‘हौसला रखो यारों..जब कागज की कीमत बदलती है, तब देश की किस्मत बदलती है…’ व तीन मिनट 15 सेकेंड का यह शार्ट वीडियो आजकल काफी वायरल भी हो रहा है. 

अमिताभ के 'मौलाना' की हुई मौत

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -