बॉलीवुड की फैशन डिवा अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'नीरजा' की पहली झलकी साझा की है. यह फिल्म विमान कंपनी, पैन एम की साहसिक फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित है. उल्लेखनीय है कि पांच सितंबर, 1986 को आतंकवादियों ने पैन एम की उड़ान संख्या 73 वाले विमान को अगवा किया था. विमान में सवार यात्रियों को आतंकवादियों से बचाने की कोशिश में नीरजा की जान चल गई थी.
सोनम, नीरजा की भूमिका निभा रही हैं. सोनम ने एक तस्वीर के जरिए इस फिल्म की पहली झलकी ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने इसे 'सबसे खास' फिल्म बताया. तस्वीर में सोनम फ्लाइट अटेंडेंट की वर्दी पहनें दिख रही हैं. वह मुस्कुरा रही हैं. उनके कंधे तक लंबे बाल बंधे हुए हैं. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, "सबको हैलो. यह मैं हूं, नीरजा के रूप में. नीरजा भनोट को हमारी श्रद्धांजलि.
यह मेरी सबसे खास फिल्म है. आपका शुक्रिया. फिल्म के निर्देशक राम माधवानी की नजर में 'नीरजा' बनाना सभी के लिए एक भावुक सफर है. 'नीरजा' की पटकथा एवं कहानी सैविन क्वाड्रास ने लिखी है. इसमें अभिनेत्री शबाना आजमी भी अहम भूमिका में हैं.