सोनम गुप्ता के सपोर्ट में आई अब उनकी माँ

सोशल मीडिया पर चरों तरफ बस सोनम गुप्ता ही चल रही है। ये कोई नही जानता कि सोनम गुप्ता आखिर है कौन और कहाँ रहती है। बस यही पता है की सोनम गुप्ता बेवफा है। इस पर कई बयान आ चुके है और लगातार सोशल मीडिया पर बयान आते ही जा रहे हैं। कभी सोनम गुप्ता खुद बोलती है तो कभी कोई। अब सोनम गुप्ता की मम्मी भी आ गई है अपनी बेटी के समर्थन में। आइये बताते हैं वो क्या कहती हैं।

सोनम गुप्ता की मम्मी बेवफाई की सफाई देने आई है। अभी तक सोशल मीडिया पर सोनम गुप्ता और उसकी प्रेमी के मैसेज ही वायरल हो रहे थे लेकिन अब उनकी माँ भी बोली है। माँ ने भी नोट पर लिखा है ''कि मेरी बेटी बेवफा नहीं है।'' जैसा की इस तस्वीर में आप देख सकते हैं नोट पर क्या क्या मैसेज वायरल हो रहे हैं। आइये देखे उस नोट के और भी मैसेज जो तेज़ी से हो रहे हैं वायरल।

आखिर आ ही गया 'बेवफा सोनम गुप्ता' का जवाब

मिल गया जवाब, आखिर 'बेवफा' क्यों हुई थी सोनम गुप्ता?

वायरल हो रहे हैं 'सोनम गुप्ता बेवफा है' के मेमेस

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -