सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर पर एक शख्स को बहुत बुरी तरह से सुनाया है सोनाक्षी ने उसकी बहुत अच्छे से क्लास ली है. वो शख्स अब जिंदगी भर सोनाक्षी को भूलेगा नही हमेशा याद रखेगा. वो शख्स अब कभी भी किसी लड़की से ऐसा फालतू सवाल पूछने के पहले दस बार सोचेगा. ट्विटर पर इस शख्स ने सोनाक्षी से बहुत ही अजीब सवाल पूछा था. सोनाक्षी ने इसका जवाब दिया है.
ट्विटर पर प्रतिक गोयल नाम के शख्स ने सोनाक्षी से यह पूछा है कि आप बिकनी कब पहनेंगी हमें आपकी बॉडी कब देखने को मिलेगी. सोनाक्षी ने इसके जवाब में कहा है कि वे यह सवाल जाके अपनी माँ बहन से करे. उनसे यह बात पूछने के बाद मुझे वापस यह बताना कि उन्होंने तुम्हे क्या जवाब दिया.
सोनाक्षी ने यह भी बताया है कि उस शख्स ने अपने इस सवाल के लिए उनसे माफ़ी मांग ली है इसलिए वे इस ट्वीट को डिलीट कर रही है. सोनाक्षी ने कहा है कि महिलाओं से कैसे बात करनी चाहिए और क्या पूछना चाहिए ये अब उस शख्स को बहुत अच्छे से समझ आ गया होगा.