सोना रो कलश लेर, ओ नारायण गढ़ सु उतरी गुजरी रे
सोना रो कलश लेर, ओ नारायण गढ़ सु उतरी गुजरी रे
Share:

सोना रो कलश एक डीजे मिक्स राजस्थानी सॉन्ग है. 2018 के इस गीत में आवाज श्रवण सिंह रावत की हैं. मारवाड़ी एल्बम हिट्स का गाना श्री भैरोनाथ म्यूजिक की ओर से प्रस्तुत हुआ हैं. वहीं गाने का म्यूजिक मेवाड़ी ब्रदर्स द्वारा कम्पोज किया गया है. बता दें कि इस गाने के निर्देशक पावणा जी अजमेर हैं. 

इस मधुर गीत में दिखाया गया है कि गुजरी सोने का कलश लेकर देव दरबार देमाली जा रही हैं और बाबा के दर्शन करके उनके चरणों में अपना शीश झुका रही हैं. भादव के महीने में हर साल बाबा का मेला जोर का लगता हैं. बड़ी संख्या में इसमें भक्त शामिल होते हैं. 

Sona Ro Kalash Song Lyrics 

ओ देव जी गढ़ सु उतरी गुजरी
सोना रो कलश लेर
ओ नारायण गढ़ सु उतरी गुजरी रे

ओ देव जी चर नुजडो आतरो
गाय रे नर नर उबा जाए
ओ नारायण चर नुजडो आतरो
  
ऐ हीरा ये कुन तो तोड़ेला पातड़ा
म्हारी कुणी दोवेला गाय
ऐ हीरा ये कुन तो तोड़ेला पातड़ा.

यह भी पढ़ें...

मारवाड़ी हिट भजन, धोली-धोली ध्वजा उठा बाबा की यात्रा रूणिचा चाली

जबरदस्त हिट मारवाड़ी सॉन्ग, रिमझिम-रिमझिम बरसे मेवड़लो

साल का सबसे हिट राजस्थानी भजन, अरे खावा पीवा नाचा गावा...

रामदेव बाबा का सबसे सुन्दर भजन, बाबा म्हारा छैल फुटरा...

धोली धोली ध्वजा हाथा में उठेला, ले चाल म्हारी गौरी रूणिचा पैदल चाला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -