इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
Share:

इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.

संगम निम्न में से किससे संबंधित है ?

(A) व्यापारियों से
(B) प्रशासकों से
(C) विद्वानों से
(D) कलाकरों से

पुहर कावेरीपट्टनम की स्थापना किसने की ?

(A) करिकाल
(B) नेंडुजेलियन
(C) शेनगुट्टवन
(D) इनमें से कोई नहीं

गुप्त शासन के दौरान निम्नलिखित में ऐसा व्यक्ति कौन था जो एक महान खगोलविज्ञानी और गणितज्ञ था ?

(A) बाणभट्ट
(B) वराहमिहिर
(C) आर्यभट्ट
(D) भानुगुप्त

प्राचीनतम तमिल देवता मुरुगन किस वैदिक देवता के सदृश्य हैं ?

(A) विष्णु
(B) कार्तिकेय
(C) महेश
(D) ब्रह्या

गुप्त काल में उत्तर भारतीय व्यापार निम्नलिखित किस एक पत्तन से संचालित होता था ?

(A) भड़ौच
(B) कल्याण
(C) काम्ब्रे
(D) ताम्रलिप्ति

गुप्त शासकों द्वारा जारी किए गए चाँदी के सिक्के कहलाते थे ?

(A) रूपक
(B) पण
(C) दीनार
(D) कार्षापण

निम्न में किस काल में स्त्रियों की पुरुषों से बराबरी थी ?

(A) गुप्त काल से
(B) चोल काल से
(C) मौर्य काल से
(D) इनमें से कोई नहीं

नगरों का क्रमिक पतन किस काल की एक महत्त्वपूर्ण विशेषता थी ?

(A) प्रतिहार काल
(B) सातवाहन युग
(C) गुप्त काल
(D) राष्ट्रकूट

किस वंश के शासकों ने मंदिरों एवं ब्राह्यणों को सबसे अधिक ग्राम अनुदान में दिया था ?

(A) गुप्त वंश
(B) प्रतिहार
(C) राष्ट्रकूट
(D) पाल वंश

समुद्रगुप्त की सैनिक उपलब्धियों का वर्णन उसके किस अभिलेख में उपलब्ध है ?

(A) एरण के
(B) प्रयाग के
(C) नालंदा के
(D) गया के

यें भी पढ़ें-

विभाग और स्कूलों के बीच अभिभावकों की पिसाई

विद्यार्थी हैं, तो इन तरीको से करे सेविंग्स

जानिए, क्या कहता हैं 18 नवम्बर का इतिहास

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -