प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी -खेल सामान्य ज्ञान
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी -खेल सामान्य ज्ञान
Share:

प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले सामान्य -ज्ञान से जुड़े ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए सहायक होगें.इन्हीं प्रश्नों के सही जवाब से आप अच्छा स्कोर कर पायेगें.

हॉकी के खेल का परिमाप कितना होता है? – 100 गज × 60 गज
हॉकी में एक टीम कितने खिलाड़ी बदल सकती है? – 3 खिलाड़ी
प्रसिद्ध गोल्फ खिलाड़ी विजय सिंह किस देश के हैं? – फिजी के
पंजाब के जालंधर जिले के किस गाँव को ‘नर्सरी ऑफ हॉकी प्लेयर्स’ कहा जाता है? – संसारपुर
थॉमस कप’ किस खेल से सम्बन्धित है? – बैडमिंटन
द वर्ल्ड विनीथ फिट’ बैडमिंटन के किस कोच की जीवन कथा है? – पी. गोपीचंद की
सुशील कुमार किस खेल स्पर्धा से संबद्ध हैं? – कुश्ती से

‘सॉसर’ किस खेल का दूसरा नाम है? – फुटबॉल का
फुटबॉल के गेंद की परिधि कितनी होती है? – 27 इंच से 28 इंच तक (68.5 सेमी. से 71 सेमी)
फुटबॉल का ‘साल्ट लेक स्टेडियम’ कहा है? – कोलकाता (भारत) में
‘ए शॉट एट हिस्ट्री’ के लेखक कौन हैं? – अभिनव बिन्द्रा
मानवजीत सिंह किस खेल से संबद्ध है? – निशानेबाजी से
भारत में टेबल टेनिस एसोसिएसन कब बना? – 1938 ई. में
‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से विख्यात भारतीय धावक का नाम क्या है? – मिल्खा सिंह
 वर्ष 1868 में मार्किवस ऑफ क्वींसबरी द्वारा किस खेल के नियमों का निर्धारण किया गया था? – बॉक्सिंग का
चेज, फ्रीजो एव एवं पोन शब्द किस खेल से संबंधित है? – खो-खो से

सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है

रेलवे की परीक्षाओं के लिए रेलवे सम्बन्धी जानकारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -