केसर की कुछ पंखुड़ियां कई रोगों से दिला सकती है छुटकारा, जानें इसके फायदे
केसर की कुछ पंखुड़ियां कई रोगों से दिला सकती है छुटकारा, जानें इसके फायदे
Share:

केसर के प्रयोग के बारें में तो आपने बहुत कुछ सूना होगा, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आयुर्वेद में केसर के अनेक उपयोग हैं. आयुर्वेद के मुताबिक , कई छोटी-छोटी बिमारी हैं, जिन्हें केसर के उपयोग से ठीक किया जा सकता है. वैसे तो आयुर्वेद में केसर के अनेक गुण बताए गए हैं. बता दें की केसर में कई ऐसे औषधीय तत्व मिलते हैं, जो की हमारे शरीर को पूर्ण रूप से स्वस्थ रखने में मददगार होते हैं. इसके अलावा केसर खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ(दूध) को रंगीन और सुगंधित कर देता है. हर रोज पांच से बीस केसर की पखुंड़ी का उपयोग किया जा सकता है. तो चलिए जानते है इसके उपयोग के बारें में....

चेहरे का रंग निखारे
केसर त्वचा को खूबसूरत बनाने का काम करता है. इसके इस्तेमाल से फेस पर निखार आ जाता है और रंग भी गोरा होने लगता है. चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए नारियल के तेल या देसी घी संग केसर को पीसकर फेस पर लगाया जाता है.  

पेट दर्द में देता है आराम
पेट दर्द में भी राहत का काम करता है केसर. पांच ग्राम भुनी हींग, पांच ग्राम केसर, दो ग्राम कपूर,  पच्चीस ग्राम भुना जीरा,  पांच ग्राम काला नमक, पांच ग्राम सेंधा नमक, सौ   ग्राम छोटी हरड़, पच्चीस  ग्राम वायविडंग के बीज, पच्चीस  ग्राम अजवाइन को एक साथ पीसकर इस चूर्ण के रूप में बना कर रख दे. जब भी पेट दर्द हो तो इस चूर्ण में से आधा चम्मच गर्म पानी के साथ सेवन करें, पेट दर्द में राहत मिलेगी.

नर्वस सिस्टम को बनाए बेहतर 
सिर और नर्वस सिस्टम के लिए केसर अत्यंत फायदेमंद है. इसके उपयोग से पैरालिसिस, फेशियल पैरालिसिस जैसे मस्तिष्क संबंधी रोग, डायबिटीज के वजह से होने वाली समस्याएं, निरंतर बने रहने वाला सिरदर्द, हाथ-पैर की सुन्नता आदि में दूध, चीनी और घी के साथ केसर का उपयोग करने से फायदा होता है.    

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पेश की मिसाल, आर्मी हॉस्पिटल में दिया 20 लाख रूपए का दान

चीन को एक और झटका देने की तैयारी में इंडियन रेलवे

डेमी लोवेटो ने की सगाई, रिंग की फोटो की शेयर

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -