गया में लगे पाकिस्तान समर्थित नारे, ग्रामीणों ने की पिटाई
गया में लगे पाकिस्तान समर्थित नारे, ग्रामीणों ने की पिटाई
Share:

गया : बिहार के गया में पाकिस्तान समर्थित नारे लगने के बाद हंगामा हो गया। इस मामले में आरोपियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी करने वाले आरोपियों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई भी की। जब जानकारी पुलिस तक पहुंची तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों को छुड़वाया। मिली जानकारी के अनुसार बिहार के गया के मोचरिम गांव में नृत्य कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।

जब ये नारे लगने लगे तो वहां मौजूद ग्रामीणों ने नारे लगाने वालों का विरोध किया। इसके साथ ही इन लोगों को बंधक बना लिया गया और इनकी पिटाई की गई। जिन युवकों को पीटा गया उन्हें लेकर यह बात सामने आई है कि ये युवक ग्लेज ट्रेडिंग प्रायवेट लिमिटेड नामक संस्था से जुड़े हैं।

आरोपियों के पास से ग्लेज ट्रेडिंग कंपनी प्रायवेट लिमिटेड संस्था का आईकार्ड मिला है। एक आरोपी की पहचान कार्ड के अनुसार मो. जहीर के तौर पर हुई है। पुलिस द्वारा जांच की जारी है। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है। हालांकि एक युवक भागलपुर का और दो युवक अरनिया के रहने वाले बताए गए हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -