क्या पैसे से सब कुछ खरीदा जा सकता है ?
क्या पैसे से सब कुछ खरीदा जा सकता है ?
Share:

एक लड़का बस स्टॉप पर रोज एक लड़की को देखता था। एक दिन उस लड़के ने हिम्मत कर उस लड़की से बात कर ली लड़के ने लड़की का नाम पूछा लड़की ने अपना नाम गायत्री बताया और लड़के का नाम गौतम बताया। गौतम ने दोस्ती का पहला कदम आगे बढ़ाया। इसी तरह दोनों रोज बस स्टॉप पर मिलने लगे।कुछ समय बात गौतम ने गायत्री को प्रपोस किया जिसे गायत्री ने कबूल कर लिया। लेकिन गौतम एक गरीब व्यक्ति था।

गौतम - खाना खाया जान..?

गायत्री - नही मूड खराब है..

गौतम - क्यों क्या हुआ जान..?

गायत्री - मैं एक ड्रेस लेना चाहती हूँ और मम्मी पापा पैसे नही दे रहे है।

गौतम - तो क्या हुआ मैं दिला दूंगा 

गायत्री - तुम कैसे दे सकते हो..? तुम्हारे पास पैसे हैं इतने?

गौतम - तुम टेंशन ना लो और खाना खा लो जान अगले दिन गौतम अपनी गोल्डन चैन बेचकर गायत्री को पैसे दे देता हैं)

गायत्री - (बहुत खुश होती है) I love u dear और देखते ही देखते 5महीने बीत जाते हैं और एक दिन अचानक गायत्री -हम अब कभी नही मिलेंगेमैं एक बहुत अमीर लड़के से शादी कर रही हूँ। पर मैं तुमसे प्यार करता हूँ गायत्री -प्यार से ज़िन्दगी नही गुजरती..मेरी और भी जरूरतें हैं और तुम मुझे कुछ भी नही दे सकते हो ओके गुड़ बाय और हो सके तो मुझे भूल जाना

गौतम - कभी जरूरत पड़ी तो एक दिन वो चीज भी दे दूँगा जो तुमने कभी सोची भी नही होगी ओके...अपना ख्याल रखना और खुश रहना और गायत्री अमीर लड़के से शादी कर लेती हैं और धीरे धीरे 2 साल गुजर जाते हैं पर गौतम तब भी गायत्री की पल पल की खबर रखता है और एक दिन गायत्री की तबियत ख़राब हो जाती हैं और उसे हॉस्पिटल ले जाना पड़ता हैं

डॉक्टर- हम इसे नही बचा पाएंगे इसे बचाने के किये किसी को ओन हार्ट देना होगा.3 घण्टे बाद गायत्री को होश आ जाता हैं और पापा में कैसे बच गयी ? किसने मुझे अपना हार्ट दिया?

गायत्री का बाप- वही जो यूंह पागलो की तरह प्यार करता था ये लैटर पढ़ लो उस लैटर में लिखा था एक दिन तुम ने इस दिल को ठुकरा दिया था और आज वही दिल तुम्हारे सीने में धड़क रहा हैं अब इसे कैसे ठुकरोगी? गायत्री फुट फुट कर रोने लगती हैं माना में पैसा हर जरूरत पूरी कर सकता हैं पर हर चीज पैसे से नही खरीदी जा सकती

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -