पूरे जीवन में 2 किलो लिपस्टिक लगा चुकी होती हैं महिलायें, जानें अन्य फैक्ट्स
पूरे जीवन में 2 किलो लिपस्टिक लगा चुकी होती हैं महिलायें, जानें अन्य फैक्ट्स
Share:

महिलाओं के बारे में हर कोई जानना चाहता है. लेकिन कहते हैं उन्हें कोई भी एक बार में समझ नहीं पाता. महिलाएं संसार का अहम् हिस्सा हैं जिससे दुनिया आगे बढ़ती है. इसी के साथ बता दें, महिलाएं अपने अनोखे अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. उनके बारे में भी कुछ ऐसे रोचक तथ्य है जिनके बारे में शायद ही कोई जनता होगा. आज हम आपको महिलाओं से जुड़े ही कुछ तथ्य बताने जा रहे हैं. 

* जानकर हैरानी होगी कि हर महिला अपने जीवन काल दौरान लगभग 2 किलो 700 ग्राम लिपस्टिक लगा लेती है. 

* हर साल लगभग 1 करोड़ 40 लाख किशोर लड़कियां गर्भवती होती है और इनमे से 90% विकासशील देशों की होती है.

* एक साल में महिलाएं 30 से 64 बार रोती हैं. वहीं, पुरुष एक साल में सिर्फ 6 से 17 बार रोते हैं.

* बड़ी बात ये है कि 100 की उम्र के पार पहुँचने वालो में से 5 में से 4 औरते होती हैं.

* लड़कियों को गंदी बातें करना उतना ही अच्‍छा लगता है, जितना की लड़कों को.

* औरतो को सुंघने की क्षमता जन्म से ही ज्यादा होती है और ये पुरुषों से भी अधिक होती है जो जीवनभर रहती है.  

* लगभग अमरीका की सेना में 14% महिलाएँ है जबकि 1950 में यह आकड़ा 2% से कम था.

* महिलाएँ पुरूषों के मुकाबले अपनी ऑखे दुगनी ज्यादा झपकती है. 

* साउदी अरब में यह कानून है कि अगर कोई पति अपनी पत्नी को कॉफ़ी ना दे तो वह उससे तलाक ले सकती है.

* लगभग 100 में से 2 महिलायों के एक अतिरिक्त स्तन होता है जो कि तीसरा स्तन होता है.

चीन में कुछ इस नाम से जानते हैं चीन की विशाल को दीवार को, जानें फैक्ट्स

'मिसाइल मेन' डॉ कलाम की पुण्यतिथि आज, पूरा देश करता है उन पर नाज़

पीछे की ओर भी उड़ सकता है ये पक्षी, जानें पक्षियों के बारे में रोचक जानकारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -