एक मिनट में साढ़े 5 लीटर खून पंप करता है आपका दिल, जानें अन्य फैक्ट्स
एक मिनट में साढ़े 5 लीटर खून पंप करता है आपका दिल, जानें अन्य फैक्ट्स
Share:

शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है दिल जिससे आपकी सांसे चलती हैं और आप जीवित रहते हैं. इसकी मदद से ही हमारे पूरे शरीर में खून पहुँचता है और सभी अंग अच्छे से काम कर पाते हैं. दिल से जुड़ी कई बातों को आप जानते ही होंगे कि इसका क्या मुख्य काम होता है. लेकिन आज हम आपको दिल से जुड़ी कुछ बेहद रोचक जानकारी देने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको शायद ही पता हो.  

* पुरूषों के दिल का वज़न औसतन 300 से 350 ग्राम जबकि महिलाओं के दिल का वज़न 250 से 300 ग्राम के बीच में होता है.

* दिल का दायां भाग (right side) सिर्फ फेफड़ों को खून सपलाई करता है जबकि बायां भाग (left side) बाकी के शरीर को.

* 1893 में पहली सफल हार्ट सर्जरी हुई थी. 1950 में पहली सफल मानव निर्मित वाल्व किसी व्यक्ति के दिन में डाली गई थी.

* अगर आपके दिल को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीज़न मिलती रहे तो यह शरीर से अलग होने पर भी काम करता रहेगा.

* एक औसतन व्यक्ति का दिल एक मिनट में 72 बार, एक दिन में एक लाख बार और एक साल में 3 करोड़ 60 लाख बार धड़कता है. यह आंकड़ा पूरे जीवनकाल के दौरान 250 करोड़ तक पहुँच जाता है.

* हमारे दिल तब काम करना शुरू करता है जब हम अपनी मां के पेट में 4 हफ्ते के होते हैं.

* हर मिनट आपका दिल साढ़े 5 लीटर खून पंप करता है. पूरे जीवन काल में यह इतना खून पंप कर देता है कि उससे 100 बड़े स्वीमिंग पुल भरे जा सकते हैं.

* हमारा दिल इतने दबाव से खून पंप करता है कि अगर इसे शरीर से बाहर खून पंप करना हो तो खून 30 मीटर की ऊँचाई तक पहुँच जाएगा.

* शरीर के 75 लाख करोड़ सेल दिल से खून प्राप्त करते है सिवाए आँखों के कार्नियां से.

* अक्सर हम ने यह पढ़ा और सुना है कि हमारा दिल बाईं(left) तरफ होता है पर ऐसा नही है, हमारा दिल हमारी छाती के बीच में होता है पर यह बाईं और थोड़ा झुका होता है.

पूरे जीवन में 2 किलो लिपस्टिक लगा चुकी होती हैं महिलायें, जानें अन्य फैक्ट्स

खाने के मामले में बिल्लियां होती हैं बेहद नखरीली, जानिए इनके बारे में रोचक तथ्य

जयंती विशेष: बाल गंगाधर तिलक के ये पांच सुविचार आपको ऊर्जा से भर देंगे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -