अक्सर हम जो मॉइश्चराइज़र उसे करते है उसके बारे में हमे कुछ ज़्यादा जानकारी नहीं होती.हम ये भी नहीं जानते की ये मॉइश्चराइज़र हमारी स्किन को सूट करेगा भी या नहीं.कोई भी मॉइश्चराइज़र खरीदने से पहले इन चीजों का जरुर ध्यान रखें. जिससे आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.आमतौर में फेस के मॉइश्चराइज़र के लिए उसमें ग्लिसरीन, पेट्रोलियम जैसे बेसिक इंग्रीडिएंट्स होना चाहिए. जिससे आपकी स्किन सॉफ्ट और किसी भी तरह की एलर्जी न हो.
हर मौसम के लिए अलग-अलग मॉइश्चराइज़र होते है. जैसे सर्दियों के मौसम में ऐसे मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें. जिसमें ग्रीस और हर फार्मूले हो. इसी तरह गर्मियों में नॉन-ग्रीस और कम फार्मूले वाली मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें.मॉइश्चराइज़र हर किस्म की स्किन के लिए आता है.
तो इस बात का ध्यान रखें कि आपकी स्किन कैसी है. उसी के आधार पर मॉइश्चराइज़र खरीदे.
ड्राई स्किन- शीया बटर, ग्लिसरीन जैसे इंग्रीडिएंट्स हो.
सेंसिटिल स्किन-इस तरह की स्किन के लिए बिना खूशबू वाले मॉइश्चराइज़र खरीदे.
ऑयली स्किन- इस तरह की स्किन के लिए हयालूरिट एसिट वाले मॉइश्चराइज़र खरीदे.
नार्मल स्किन- इस तरह की स्किन के लिए हर तरह के मॉइश्चराइज़र इस्तेमाल कर सकते है.
जायफल है स्किन की हर समस्या का समाधान