जीव विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
जीव विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Share:

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

1.किसी वाहन का गति मापक यन्त्र बताता है ।उत्तर – वाहन की तात्क्षणिक चाल
2. कौन-सा जीव धरी, पौधों और जन्तुओं के बीच की कड़ी के रूप में समझा जाता है?उत्तर – यूग्लीना
3. एकई समतल दर्पण पर आपाती किरण 60° का कोण बनती है, तो परावर्तन कोण होगा ?उत्तर – 60°
4. ‘प्रकाश वर्ष’ किसका मात्रक है?उत्तर – लम्बाई का मात्रक
5. जब कोई वस्तु (पिंड) एक वृत्त के अनुचर गति से चलती है, तो-उत्तर – उस पर कोई भी कार्य नही हो रहा होता है
6. पानी के एक बीकर में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है । जब बर्फ पिघल जायेगी तो पानी का स्तर -उत्तर – नीचे जायेगा
7. उच्च तुगन्ता पर पानी कुछ कम तापमान पर उबलने लगता, इसका कारण है-उत्तर – वायुमंडलीय दाब तुगंता के साथ-साथ घटता है
8. 220 V पर कार्य करते हुए 2KW के हीटर में से गुजरने वाली धारा की संगड़ना होगी ।उत्तर – 9.0 A
9. पदार्थ (द्रव्य) की अवस्था जहाँ निश्चित आकृत और निश्चित आयतन दोनों से वर्णित हो, तो उसे कहते है ।उत्तर – ठोस
10. पानी और खड़िया के मिश्रण को किस विधि से पृथक किया जा सकता है ?उत्तर – अवसादन द्वारा

जानिए, इतिहास से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

ये जीव विज्ञान प्रश्नोत्तर आ सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा में

जानिए, क्या कहता हैं 28 जनवरी का इतिहास

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -