शादी में पहनने जा रहीं हैं नथ तो फॉलो करें ये टिप्स, लगेंगी बहुत खूबसूरत
शादी में पहनने जा रहीं हैं नथ तो फॉलो करें ये टिप्स, लगेंगी बहुत खूबसूरत
Share:

हर लड़की का सपना होता है कि अपनी शादी के दिन वह दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन लगे। जी हाँ और इस वजह से लड़कियां अपनी शादी की तैयारी शादी के 5 महीने पहले से ही करना शुरू कर देती हैं। लडकियां लहंगे से लेकर ज्वैलरी तक हर चीज को सोच- समझ कर चुनती हैं। आप सभी को बता दें कि ब्राइडल ज्वैलरी में नथ का बड़ा रोल है, यह ना केवल भारतीय परंपरा का हिस्सा बल्कि फैशन ट्रैंड भी है, जिसे दुल्हन खूब पसंद कर रही है। हालाँकि कई बार सही नथ दुल्हनों के लिए परेशानी खड़ी कर देती है। जी दरअसल बहुत सारी लड़कियों की नाक नहीं छिदी होती है, ऐसे में वह शादी के दिन आर्टीफीशियल नथ पहनती हैं। हालांकि नथ की सेटिंग ना होने पर दुल्हन को दर्द सहना पड़ता है, जिस कारण पुरी शादी का मजा खराब हो जाता है। अब आज हम आपको  नथ पहनने का सही तरीका बताते है और आप इन नथ को अपनी शादी माँ पहनेंगी तो अच्छी लगेंगी। 


हल्‍की नथ चुनें- जितना हो सके हल्‍की नथ चुनें अगर आपकी नाक नहीं छिदी है तो हैवी नथ का टिकना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।


चेहरे के हिसाब से लें नथ- सबसे पहले ये देख लें कि आपके आउटफिट और चेहरे पर किस तरह की नथ अच्‍छी लगेगी, उसके बाद ही नथ खरीदें।
नथ के साथ लें चेन- ध्यान रहे नथ के साथ चेन भी लें। ऐसा करने से आपकी नथ खिसकेगी नहीं और चेन से एक जगह पर सेट भी रहेगी।
जोर से ना दबांए नथ- नथ को बहुत जोर से दबाने से दर्द हो सकता है इस वजह से आराम से करें और ध्यान रखे।
साफ़ करें- पहनने से पहले नथ को कर सैनिटाइज लें क्योंकि इससे इंफेक्शन का खतरा नहीं होगा।

शादी में नहीं समझ आ रही कौन सी बनाना है हेयर स्टाइल तो यहाँ से ले आईडिया

सांवला है रंग तो शादी में पहने इन कलर्स के लहंगे, लगेंगी सबसे खूबसूरत

सूट-साड़ी और वेस्टर्न ड्रेस पर ऐसे पहन सकती हैं सिल्वर ज्वेलरी, ये हैं आईडिया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -