यूजर्स को अगर मुफ्त में मोबाइल इंटरनेट डेटा मिल जाये तो कितनी अच्छी बात है. जो भी कंपनियां फ्री इंटरनेट डेटा उपलब्ध कराती है उसके पीछे उन सभी की कुछ ना कुछ मंशा होती है. कंपनियां फ्री इंटरनेट डेटा तो उपलब्ध कराती ही है पर इसके लिए वे कुछ वेबसाइट को इस्तेमाल करने के लिए बोलती है. इन वेबसाइट को इस्तेमाल करना यूजर्स के लिए बिलकुल भी फायदे का सौदा नही होता है. बहुत से ऐसे ऍप है जो आपको मुफ्त इंटरनेट डेटा उपलब्ध कराते है. इन ऍप को प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है.
1) जिगाटो
यह ऍप सबसे अच्छा ऍप है. इस ऍप से यूजर्स डेटा कमा सकता है. इस ऍप का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले इस ऍप को इंस्टॉल करना पड़ेगा. इस ऍप से आपको और कई ऍप इंस्टॉल करने के सुझाव मिलेंगे जिससे आप डेटा कमा सकते है. इन ऍप को इंस्टॉल करने के लिए तो आपको डेटा खर्च करना पड़ेगा पर बाद में आपको फ्री इंटरनेट डेटा भी मिलेगा. इस ऍप का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नही करना पड़ता है. इस ऍप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
2) अर्न टॉकटाइम
यह ऍप भी जिगाटो ऍप के समान ही है. यह आपको अपने मोबाइल पर डेटा का इस्तेमाल करने के लिए रिचार्ज देगा. इस ऍप से अगर आप ड्रूम ऍप को डाउनलोड करते है तो आप 5 रूपये कमाएंगे और अगर मिंत्रा ऍप डाउनलोड करते है तो 20 रूपये मिलेंगे. इस ऍप के बारे में अपने दोस्तों को बताकर भी आप पैसे कमा सकते है.
3) पेट्यून्स
इस ऍप को आप अलग अलग काम के लिए इस्तेमाल कर सकते है. इससे आप टॉक टाइम भी कमा सकते है. अगर आप तीन कॉल का जवाब देते है तो यह ऍप आपको 1 रूपये कमाने का मौका देता है. 15 कॉल से आप 150 रूपये कमा सकते है. इस ऍप को भी आप गूगल प्ले से फ्री में डाउनलोड कर सकते है.
4) माइ एड्स
इस ऍप पर आप विज्ञापन देखकर सवालो के जवाब देकर पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको किसी और ऍप को डाउनलोड करने की भी जरूरत नही है. इस ऍप में 45 सेकेंड के विज्ञापन देखने के लिए 8 रुपये मिलते है. इस ऍप को भी आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है.
5) फोन को रीचार्ज़ करके
कुछ ऐसे ऍप है जो आपको स्पेशल डील और ऑफर के साथ पेश किये जाते है. जब भी स्पेशल ऑफर चलते है तब आप इस ऍप का इस्तेमाल कर सकते है. हर रोज अलग अलग ऑफर उपलब्ध कराये जाते है.