नई दिल्ली : सोने-चांदी के भाव को हाल ही के बाजारों में मजबूती के साथ आगे बढ़ते हुए देखा जा रहा है. जबकि इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस साल में अक्षय तृतीया के सुनहरे मौके पर इन धातुओं की कीमत में बिक्री कम देखने को मिल सकती है. गौरतलब है कि हर साल में इस सीजन में सोने-चांदी की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिलती है.
लेकिन इसके साथ ही यह भी देखने को मिल रहा है कि बाजार में डिमांड में कमी बनी हुई है जिस कारण व्यापारियों के चेहरे पर परेशानी देखी जा रही है. इस मामले में जानकारी देते हुए व्यापारियों का यह बयान सामना आया है कि सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी बाजार से उनकी बिक्री को पिछले साल के मुकाबले कम कर सकती है.
मामले में ही एक व्यापारी ने कहा है कि पिछले दो महीनों के दौरान सोने को 4,000 रुपया महंगा होते हुए देखा गया है. इस कारण अक्षय तृतीया के मौके पर कम बिक्री की सम्भावना बनी हुई है. यहाँ तक कहा जा रहा है कि अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की बिक्री में 10 फीसदी की निगेटिव ग्रोथ देखी जा सकती है.