मिटटी लाए आपकी त्वचा में निखार
मिटटी लाए आपकी त्वचा में निखार
Share:

आज महिलाये अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट उपयोग करती है. इसमें बहुत सारे प्रोडक्ट ऐसे केमिकल से बने होते है.जो आपकी त्वचा को भारी नुकसान पंहुचा सकते है .आप जब बाजार में निकलते हो तो रास्ते में धूल उड़ती है. जिससे आपका चेहरा ख़राब होने लगता है. या बहुत सारी धूल आपके चेहरे पर चिप जाती है. अधिकतर महिलाये अपने चेहरे को धोने के लिए साबुन उपयोग करती है. जिससे  तत्काल आपका चेहरा तो साफ हो जाता है. लेकिन इसमें कई प्रकार के केमिकल होते है जो निकलने वाले पसीने को दबा देते है. जो बाद में फुंसी ,फोड़े के रूप में निकलते है. इसलिए आपको अक्सर मिटटी उपयोग करना चाहिए इससे आपकी त्वचा तो साफ होती है लेकिन साथ में कोमल ,सुन्दर भी होती है .

आपके चेहरे को मिटटी से होने वाले फायदे :

मट्टी का उपयोग : यदि आपके पुरे शरीर की त्वचा में परेशानी हो रही है.उसके कारण आपकी त्वचा ख़राब होने लगती है. तो आप अपने शरीर पर मिटटी लगावे और सूखने तक उसे लगी रहने दे बाद में उसे धोले. याद रहे मिटटी लगाने के बाद आप चर्की व मसालेदार चीजो से दूर रहे.क्योकि इनसे इंफेक्शन फैलता है.

फोड़े फुंसी पर लगाये : अगर आपके शरीर पर बहुत पुराने फोड़े फुंसी है जो जाने का नाम नहीं ले रहे है. तो आप उसके ऊपर गीली मिटटी लगावे जिससे फोड़े ,फुंसी के अंदर के कीटाणु आराम से बाहर निकल जाते है. याद रहे मिटटी साफ होनी चाहिए उसमे किसी प्रकार के कंकड़ पत्थर न हो.

त्वचा के छेद खोलने के लिए : अधिकतर महिलाये साबुन का उपयोग करती है. जिससे त्वचा के अंदर के छेद बंद हो जाते है. जिससे शरीर के अंदर का पसीना बाहर नहीं निकल पता. जो कभी कभी विकराल रूप लेकर बड़ी बीमारी दे देते है. क्योकि साबुन से ये छेद बंद हो जाते है.अपनी त्वचा को साफ व खूबसूरत बनाने के लिए मिटटी का उपयोग करे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -