फेस्टिव सीज़न के कारण नवंबर में जमकर बिके वाहन, थो​क बिक्री 12.73 फीसदी बढ़ी
फेस्टिव सीज़न के कारण नवंबर में जमकर बिके वाहन, थो​क बिक्री 12.73 फीसदी बढ़ी
Share:

नई दिल्ली. ऑटो सेक्टर के संगठन सियाम ने शुक्रवार को बताया कि त्योहारी मांग की वजह से नवंबर में घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री 12.73 फीसदी की बढ़त के साथ 2,85,367 इकाई हो गई, जो एक वर्ष पूर्व की समान अवधि में 2,53,139 इकाई थी. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2020 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 13.43 फीसदी बढ़कर 16,00,379 इकाई हो गई. एक वर्ष पूर्व की समान अवधि में यह संख्या 14,10,939 इकाई थी.

इस दौरान बाइक की बिक्री 14.9 फीसदी की बढ़त के साथ 10,26,705 इकाई हो गई, जबकि स्कूटर की बिक्री में 9.29 फीसदी की वृद्धि हुई है. गत वर्ष नवंबर में स्कूटर की बिक्री 4,59,851 इकाई थी, जो समीक्षाधीन माह में बढ़कर 5,02,561 इकाई हो गई. हालांकि, इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री 57.64 फीसदी की गिरावट के साथ 23,626 इकाई रह गई जो नवंबर 2019 में 55,778 इकाई दर्ज की गई थी. सियाम के डायरेक्टर राजेश मेनन ने कहा कि, ''त्योहारी सीजन ने कुछ खास क्षेत्रों में उत्साह वापस ला दिया है, किन्तु कारोबार का आगे प्रदर्शन समग्र आर्थिक परिदृश्य पर निर्भर करेगा.''

बता दें कि मारुति​ सुजुकी के अलावा हुंडई, टाटा मोटर्स, किया मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा की कारें भी नवंबर में खूब बिकी हैं. रेनॉ, फोर्ड, निसान, फॉक्सवैगन और स्कोडा जैसी कार निर्माता कंपनियों की सेल्स में गिरावट दर्ज की गई है.

कच्चे तेल की कीमतों में आया भारी उछाल, इतने अंको की हुई बढ़त

आत्मनिर्भर भारत पैकेज: वित्त मंत्रालय ने दी प्रगति रिपोर्ट

एमेजाॅन, गूगल पर लगा 13.5 करोड़ यूरो का जुर्माना, सामने आई ये बड़ी वजह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -