आशाराम बापू के समर्थन में उतरा समाज, ज्ञापन सौंपकर की रिहाई की मांग

आशाराम बापू के समर्थन में उतरा समाज, ज्ञापन सौंपकर की रिहाई की मांग
Share:

छिंदवाड़ा शुभम सहारे की रिपोर्ट 

छिंदवाड़ा। अखिल भारतीय नारी रक्षा मंच के तत्वावधान में आज हजारों महिलाओं ने विशाल रैली निकालकर महासचिव संयुक्त राष्ट्र संघ , महामहिम राष्ट्रपति , सुप्रीम कोर्ट और प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सन्त श्री आशारामजी बापू की अतिशीघ्र रिहाई की मांग की। ज्ञापन में बताया कि संत हमारी संस्कृति की पहचान है।

 भारत भूमि संतो की - महापुरूषों की भूमि है । संत श्री आशारामजी बापू ; जिन्होंने सम्पूर्ण विश्व में आध्यात्मिक कांति लाई , स्वामी विवेकानंदजी के ठीक 100 साल  बाद विश्व धर्म संसद शिकांगो को सम्बोधित किया । पूरे देश में जनहितार्थ सेवाकार्यों की अलख जगाई , लाखों लोगों को व्यसन मुक्त किया , 14 फरवरी मातृ - पितृ पूजन दिवस की शुरूआत कर समस्त युवा पीढ़ी को वेलेनटाइन-डे से होने वाली तबाही से बचाया , कत्लखाने से बचाई गई हजारों गायों को अपनी गौशालाओं में नया जीवन दिया । देशभर में उनके 550 आश्रम एवं 11 करोड़ शिष्य हैं। सभी शिष्यों की मॉ , पत्नी , एवं बहन होना स्वाभाविक हैं , इस प्रकार 44 करोड़ उनके अनुयाई हैं। उनके अतिविशिष्ट सेवाकार्यों के कारण अमेरिका के कैलिफोर्निया विधानसभा ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। ऐसे महान कार्य करने वाले संत को एक फर्जी प्रकरण में गिरफ्तार कर जेल में रखकर यातनायें दी जा रही हैं । उनकी बेगुनाही के हजारों सबूत साधकों द्वारा करोड़ों - करोड़ों देशवासियों को नि:शुल्क वितरण किये जा चुकें हैं।  विदेशों से आर्थिक सहायता प्राप्त न्यूज़ चैनलों ने उनके खिलाफ लगभग 3 वर्षों तक भयंकर कुप्रचार किया । फिर भी उनके साधकों पर इसका कोई असर नहीं हुआ । 

आज भी करोड़ साधक उनके सेवाकार्यों में जुटें हैं । 31 अगस्त 2013 में जबरन उन्हें गिरफ्तार किया गया था । तब से सभी साधक 31 अगस्त - काला दिवस के रूप में मनाते हैं । आज देश के 650 जिला केन्द्रों में करोड़ों - करोड़ों सम्भ्रांत परिवार की महिलायें रैली निकालकर ज्ञापन प्रस्तुत कर विरोध प्रदर्शन कर रहीं हैं। ताकि पूज्य बापूजी के साथ अतिशीघ्र न्याय हो । ज्ञापन देते समय साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , दर्शना खट्टर , सुमन दोईफोड़े , छाया सूर्यवंशी , संगीता शिवहरे , रुपाली इंग्ले , ललिता घोंघे , कृष्णा राठौड़ ,  योगिता पराड़कर , शकुंतला कराडे , विमल शेरके  मुख्य रूप से उपस्थित थीं। इस आयोजन में खजरी आश्रम के जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , राजकुमार चौरिया , सुजीत सूर्यवंशी, दयाराम रघुवंशी , गोवर्धन मालवीय , आदि ने अपनी - अपनी सेवाए दीं।

450 करोड़ की लागत से होगा स्टार्टअप पार्क का निर्माण

कभी हैरी पॉटर बन जीता सबका दिल...अब ऐसे दिखते है Daniel Radcliffe

दिनदहाड़े गोल्ड लोन कंपनी पर लुटेरों का धावा, 23.5 KG सोना और 11.5 लाख रुपए लूटकर हुए फरार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -