'महिला पत्रकार को भेजकर राकेश टिकैत को फंसाया..', कांग्रेस नेता के ट्वीट पर बोले नेटीजेन्स- थू है तुझपर..
'महिला पत्रकार को भेजकर राकेश टिकैत को फंसाया..', कांग्रेस नेता के ट्वीट पर बोले नेटीजेन्स- थू है तुझपर..
Share:

नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बुधवार (1 दिसंबर 2021) को अपना आपा खोते हुए रिपब्लिक टीवी पत्रकार पर बदसलूकी करने और फिजिकल टच करने का इल्जाम लगाया था। इसके बाद टिकैत की काफी आलोचना हुई थी। अब कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्विटर पर इसका वीडियो साझा करते हुए प्रतिक्रिया दी है।

 

कांग्रेस नेता ने लिखा कि, 'किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए R भारत टीवी ने लड़की पत्रकार को भेजकर राकेश टिकैत को फँसाने का काम किया। लड़की ने गलत रूप से टिकैत को छुआ। अगर गलती से टिकैत ने छू लिया होता तो FIR हो गई होती और आंदोलन कमजोर होता। ऐसे लड़की पत्रकार को क्या कहेंगे।' इस ट्वीट को लेकर उदित राज को सोशल मीडिया यूज़र्स ने घेरते हुए उनकी मानसिकता पर सवाल खड़े किए हैं। एक यूज़र राजेश मिश्रा ने लिखा, 'टिकैत और तुम भारत मे सिर्फ दोनों ही कामदेव जैसे खूबसूरत हो जिसे महिला पत्रकार ने गलत तरीके से छुआ। तुम कितने मानसिक गलीच हो जो राजनीति के लिए एक महिला पर घिनौना लाँछन लगा रहे हो। थू है तुम्हारी मानसिकता पर।'


  
एक अन्य यूज़र ने लिखा कि, 'काले तीतर तेरे जैसा बेशर्म इंसान नही देखा।' पंकज शर्मा ने लिखा कि, 'महिलाओं का करो सम्मान। खुद आप वहाँ नहीं थे तो क्यों किसी पर आरोप लगा रहे हो।' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'भाई साहब, कुछ तो सोच समझ कर बोलिए। आप क्या बोल रहे हो सब जनता पढ़ और सुन रही हैं। राहुल गाँधी जी ऐसे ही नेताओं के कारण कांग्रेस आम जनता की नज़रों से उतर रही हैं। इनको बाहर का रास्ता दिखाइए।'

क्या था मामला :-

बता दें कि राकेश टिकैत की बुधवार को रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल की महिला पत्रकार से कहासुनी हो गई थी। टिकैत ने कहा कि, 'मुझे आर भारत को जवाब नहीं देना है। आपको सुधार करने की जरूरत है।' टिकैत ने आगे यह भी कहा कि इनकी वीडियो बनाओ। ये यहाँ आकर बदतमीजी करते हैं। जब महिला पत्रकार ने हंगामे के बीच भी उनसे सवाल करना जारी रखा, तो राकेश टिकैत ने महिला पत्रकार पर झल्लाते हुए कहा कि, 'कोई इसका वीडियो बनाओ। यह मुझसे बदतमीजी कर रही है। पुलिस बुलाओ, यह लड़की बदतमीजी करती है, मुझे टच करती है।'

विपक्षी दल अपने दम पर बीजेपी से नहीं लड़ सकते: दिनेश शर्मा

वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के 100 वर्ष हुए पूरे, समरोह में पहुंचकर सीएम योगी ने की इनसे मुलाकात

केरल में राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -