दिल्ली में इस साल भी पटाखों पर रहेगा बैन.., केजरीवाल सरकार के फैसले पर भड़के लोग
दिल्ली में इस साल भी पटाखों पर रहेगा बैन.., केजरीवाल सरकार के फैसले पर भड़के लोग
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट करते हुए कहा है कि इस बार भी दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री/डिलीवरी पर भी प्रतिबंध जारी रहेगा। पटाखों पर यह प्रतिबंध एक जनवरी 2023 तक लागू रहेगा। 

 

गोपाल राय ने जानकारी दी है कि प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, DPCC और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना तैयार की जाएगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि, 'दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए गत वर्ष की तरह ही इस बार भी सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह बैन लगाया जा रहा है, तांकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।'

एक अन्य ट्वीट में गोपाल राय ने कहा, 'विंटर एक्शन प्लान को लेकर सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक की गई। सरकार द्वारा तैयार की गई 15 फोकस बिंदु पर लगभग 30 विभागों को विस्तृत प्लान तैयार करने का टास्क दिया गया। पर्यावरण विभाग को 15 सितंबर तक सभी विभागों से रिपोर्ट लेकर विस्तृत विंटर एक्शन प्लान बनाकर सौपने के निर्देश दिए गए हैं।'

सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विरोध:-

बता दें कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के इस फैसले का विरोध भी होना शुरू हो गया है। लोगों का कहना है कि सरकार को सभी प्रतिबंध केवल हिन्दुओं के त्योहारों पर ही याद आते हैं। अर्जुन ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, 'साल भर तुम कुछ करते नहीं हो और आखिर में पटाखे बैन करके घोड़े बेच के सो जाते हो।' एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि, 'मंत्री जी, कृपया बताएं कि, रूस ने 4-5 महीनों तक यूक्रेन में जो बमबारी की है, उससे कितना प्रदूषण फैला, या फिर सारे ग्लेशियर दीपावली के पटाखों से ही पिघलते हैं।' प्रवेश दीक्षित ने लिखा कि, 'क्यूँ ना 2024 में #AAP पे ही प्रतिबंध लगा दे जनता जनार्दन !' एक यूज़र ने लिखा कि, 'आम आदमी पार्टी loud speakers से होने वाले noise पॉल्यूशन पर कब करवाई करेगी?? भण्डारण और बिक्री पर कब बैन होगा?? दिवाली पर क्रैकर्स पोल्यूशन करते हैं और रोज loud speakers का नोईस पोल्यूशन??'

सनी गोयल ने लिखा कि, 'अब पंजाब में आपकी सरकार है, वहाँ पराली जलाने पर भी रोक लगा देना।' राहुल पंवार ने लिखा कि, 'पिछले साल तक तो घूम घूम के पंजाब के पराली को दोषी ठहराते थे दिल्ली में प्रदूषण के लिए, अब क्या पराली छोड़कर सिर्फ पटाखों से ही प्रदूषण होने लगा, यमुना साफ नहीं होती, प्रदूषण साफ नहीं होता बस और क्या ऐड छपवा दो वह उस काम में माहिर है, सिर्फ प्रचार करवाने में माहिर है #adskisarkar।' कुशल ने लिखा कि, 'आपका दिल वैसे भी रोहिंगया लोगों में ही लगता है, सीधे तरह से हिंदुओ को देश छोड़ने के बोल ही दो, हिंदू ना तो भारत में राजी खुशी रह सकता है और ना ही पाकिस्तान में।'  

गौतस्करी करने के आरोपी TMC नेता अनुब्रत मंडल को बेल या जेल ? कोर्ट में सुनवाई आज

2020 के बाद दिखा पायलट का नया चेहरा, जानिए गहलोत के मुकाबले है कितने मजबूत?

राजस्थान से बैंगलोर तक.., देशभर में एक साथ 53 ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -