हिमालय पर दिखे स्नोमैन के पैरों के निशान
हिमालय पर दिखे स्नोमैन के पैरों के निशान
Share:

नई दिल्ली: हम हमेशा से किस्सों-कहानियों में हिममानव यानि स्नोमैन की बातें सुनते आए है। अब एक पर्वतारोही द्वारा इसके पैरों के निशाने देखे जाने के बाद ऐसा लगता है कि ये असल जिंदगी में भी हिमालय पर बसते है। हिम मानव या येती, हिमालय की बर्फीली गुफाओं में रहते है।

पर्वतारोही स्टीव बेरी ने बर्फ में हिममानव के पैरों के निशान पाए है। उन्होने इसकी तस्वीर भी ली है। उनका दावा है कि ये येती के ही पैरों के निशान है। इन पैरों के आकार मानव के पैरों से बड़े है और बेरी ने यह भी कहा है कि यह बर्फीले तेंदुए या किसी 4 टांग वाले जानवर के नहीं हो सकते। हांलाकि भालू भी दो पैरों से चलता है, लेकिन वो इतना भारी होता है कि एक के बाद एक पैर के निशान नहीं छोड़ सकता।

बेरी इंगेलैंड के दक्षिण ग्लूस्टरशायर के बैडमिंटन के रहने वाले है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जगह पर पहुंचने वाले वो पहले थे। बेरी ने ये बातें एक यार्कक की देखभाल करने वाले को बताई। तब उसने कहा कि मैंने करीब 11 साल पहले येती को देखा था। उसके बाल भूरे थे और उसका चेहरा बिल्ली या कुते की तरह बालों से ढंका हुआ था, लेकिन उसकी लंबाई इंसानों की तरह ही थी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -