देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी, माउंट आबू और फतेहपुर का तापमान माइनस में पहुंचा
देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी, माउंट आबू और फतेहपुर का तापमान माइनस में पहुंचा
Share:

देहरादून: देश में इस समय चारों ओर ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि पूरे भारत में 15 दिसंबर से अचानक बढ़ी ठंड से लोग हलाकान हो गए हैं। वहीं बता दें कि प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के बाद भले ही लोग गुनगुनी धूप का लुत्फ ले रहे हैं, लेकिन हिमपात के बाद मुश्किलें भी बढ़ी हैं। इसके साथ ही बता दें कि गंगोत्री के पास धराली और यमुनोत्री के निकट फूलचट्टी के पास हाईवे बंद होने से दो दर्जन से ज्यादा गांवों को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी समेत से संपर्क कट गया है। 

केरल में युवती के ISIS में शामिल होने के बाद एक परिवार के दस लोग हुए लापता

वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम साफ रहेगा, लेकिन 19 दिसंबर से इसमें फिर बदलाव आ सकता है। इसके अलावा बता दें कि शनिवार को पहाड़ और मैदान में दिनभर धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में औसतन दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है।

मध्यप्रदेश में अचानक बढ़ी ठंड का कारण तूफान पैथाल
 
गौरतलब है कि पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है। यहां बता दें कि पिछले 24 घंटों में रात के तापमान में 3 से चार डिग्री तक की गिरावट आई है। वहीं शुक्रवार रात को पवर्तीय पर्यटन स्थल माउंट आबू और फतेहपुर में पारा माइनस में चला गया। जिससे यहां ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई। वहीं बता दें कि माउंट आबू में जहां तापमान -1.0 डिग्री रहा और फतेहपुर में -0.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी यह शीतलहर जारी रहेगी।


खबरें और भी

कुंभ से पहले आज पीएम मोदी प्रयागराज से देंगे 2019 के लिए बड़ा संदेश

सरकार की दिलचस्पी पैसे लौटाने में नहीं बल्कि मुझे भारत लाने में है : विजय माल्या

राफेल सौदे पर पीएम ने तोड़ी चुप्पी, कहा राष्ट्रीय सुरक्षा कांग्रेस के लिए कमाई का जरिया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -