पंडित की वजह से स्मृति ईरानी को मिला था 'तुलसी' का रोल, जबरदस्त है किस्सा
पंडित की वजह से स्मृति ईरानी को मिला था 'तुलसी' का रोल, जबरदस्त है किस्सा
Share:

टीवी के चर्चित सीरियल क्यूंकि सास भी कभी बहु थी में तुलसी की भूमिका निभाकर स्मृति ईरानी घर-घर में छा गई थीं। शो में स्मृति ईरानी ने कमाल का काम किया था, मगर इस शो के लिए उनका हायरिंग प्रोसेस बहुत सामान्य नहीं था। एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने बताया कि एकता कपूर ने उन्हें विशेष तौर पर इसलिए हायर कर लिया था क्योंकि उनके पंडित जनार्दन को ऐसा लगता था कि वह (स्मृति ईरानी) आगे चलकर इतिहास रचेंगी।

स्मृति ईरानी ने कहा कि वह  ऑडिशन देने के लिए जीतेंद्र के घर गई थीं, तथा फिर जैसे ही वह अंदर गईं तो एकता कपूर ने उन्हें सिर से पांव तक देखा। स्मृति ईरानी को 'हम पांच' के लिए ऑडिशन देने को बुलाया गया था क्योंकि बालाजी टेलीफिल्म्स राखी विजान को बतौर 'स्वीटी' रिप्लेस करने के बारे में सोच रहा था। स्मृति ईरानी को यह किरदार जंच नहीं रहा था लिहाजा उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया। इत्तेफाक से टेलीविज़न सीरियल 'घर एक मंदिर' के लिए उनकी बात बन गई जिसमें उन्हें गौतमी कपूर एवं राम कपूर के साथ काम करना था। इस शो के लिए उन्हें 1800 रुपये प्रति दिन के हिसाब से मिलना था जो स्मृति ईरानी को एक अच्छा ऑफर लगा। मगर इससे पहले कि ईरानी यह कॉन्ट्रैक्ट साइन करतीं, एकता कपूर ने उन्हें एक और बड़ा ऑफर दिया। तथा यह ऑफर था टेलीविज़न शो क्यूंकि सास भी कभी बहु थी के लिए। स्मृति ईरानी ने नीलेश मिश्रा के साथ चर्चा में बताया, "उन्होंने (एकता कपूर) ने कॉन्ट्रैक्ट फाड़ दिया और मुझे एक नया कॉन्ट्रैक्ट दिया। मुझे इस बात की फिक्र थी कि क्या मुझे अब भी वही अमाउंट दिया जाएगा। मेरे लिए तब वो 1800 रुपये अधिक अहम थे। 

एकता कपूर ने मुझसे कहा- तुम्हें पता है मैं क्या बना रही हूं? मैंने कहा- मुझे तो ये भी नहीं पता कि तुम हो कौन। एकता ने जवाब दिया- मैं एकता कपूर हूं। मैंने कहा- अच्छी बात है। मेरा फोकस उन 1800 रुपये पर था।" स्मृति ईरानी ने बाद में वह ऑफर साइन कर लिया तथा एकता कपूर ने उनसे कहा कि वह उन्हें स्टार बना देंगी। स्मृति ईरानी ने कहा कि वह तब भी यही सोच रही थीं कि पता नहीं ये कौन है। स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्हें कई वर्ष पश्चात् यह पता चला कि उन्हें यह किरदार सिर्फ इसलिए मिल गया था क्योंकि एकता कपूर के पंडित ने स्मृति को देख लिया था तथा कहा था कि यह लड़की जो भी है इसे रोक लो। यह इतिहास रचने वाली है। एकता को अपने पंडित पर बहुत विश्वास था इसलिए उन्होंने स्मृति को यह किरदार दे दिया।

गुपचुप शादी के बाद अब पिता बना ये मशहूर अभिनेता, करीबी ने खोला राज

हाथों में मेहंदी लगवाती नजर आई दीपिका, सामने आया VIDEO

'तारक मेहता...' शो पर बनने जा रही फिल्म, असित मोदी ने किया ऐलान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -