उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी, 30 से अधिक ट्रेनें लेट, तापमान में जबरदस्त गिरावट
उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी, 30 से अधिक ट्रेनें लेट, तापमान में जबरदस्त गिरावट
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में तापमान में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है, इसके साथ ही कोहरे ने भी इन प्रदेशों अपनी चपेट में ले लिया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ है जबकि बिहार के कई जिले भी कोहरे की जद में हैं. वहीं, पंजाब, चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा के कुछ जिले, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्का कोहरा है.

मौसम विभाग की मानें तो आगामी दो से तीन दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बरसात हो सकती है. उत्तर भारत में घने कोहरे कि वजह से 30 से 35 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. हवाई सफर करने वालो के लिए आज राहत भरा दिन है क्योंकि कोहरा कम है इसलिए फ्लाइट्स की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा है. आपको बता दें इस वर्ष का दिसंबर साल 1901 से लेकर अब तक का सबसे सर्द दिसंबर रहा. 

इस दिसंबर महीने का औसत अधिकतम तापमान 19 डिग्री से भी कम रिकॉर्ड किया गया है. 30 दिसंबर को ये औसत तापमान 18.76 डिग्री दर्ज किया गया था. मौसम विभाग का कहना है कि 31 दिसंबर को यदि अधिकतम तापमान 30 डिग्री भी चला जाए तब भी सदी के दूसरे सबसे सर्द दिसंबर के इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सकता.

अब पांच नहीं बल्कि चार दिन के होंगे टेस्ट मैच, ICC करने जा रहा बड़ा बदलाव

PAN को आधार से लिंक करने के लिए महज एक दिन शेष, जल्दी करें वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

सीएम कार्यालय में मांगी गयी रिपोर्ट, एनएच को कागजों में ही कर दिया चौड़ा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -