क्या AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दर्ज होगी FIR ? शाहीनबाग़ में रोका था सरकारी कार्य
क्या AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दर्ज होगी FIR ? शाहीनबाग़ में रोका था सरकारी कार्य
Share:

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SMCD) के महापौर मुकेश सूर्यान ने सोमवार (9 मई 2022) को आम आदमी पार्टी (AAP) के MLA अमानतुल्लाह खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है। अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई में बाधा पहुँचाई है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि, 'मेरे संज्ञान में यह आया है कि वहाँ के MLA अमानतुल्लाह खान और निगम पार्षद अब्दुल वाजिद खान, वार्ड क्रमांक 102 एस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाई है।'

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, AAP विधायक अमानतुल्लाह खान शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। शाहीन बाग इलाके में MCD द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का विरोध करते हुए लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके कारण लोगों ने बुलडोजर को सड़क पर ही रोक दिया। इससे पहले दिल्ली भाजपा इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने महापौर मुकेश सूर्यान को पत्र लिखकर सियासी दलों के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की थी। आदेश गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा था कि AAP के कुछ नेता, विधायक और पार्षदों ने शाहीन बाग में अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं होने दी। कुछ लोग बुल्डोजर के सामने लेट गए। इसलिए सरकार काम में बाधा पहुँचाने सहित अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया जाए।

आदेश गुप्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'आज शहीन बाग में निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई को रोकने के लिए काँग्रेस और आप नेताओं ने बुलडोजर के आगे लेटकर रास्ता रोककर उसे सांप्रदायिकता का रंग दे दिया। आतंक फैलाने वाला एक आतंकी होता है किसी धर्म या मजहब का नहीं, बुलडोजर के आगे लेटने वालों तुम्हें जनता लिटाएगी।'

दिग्विजय-उमा भारती के पड़ोसी बने ज्योतिरादित्य सिंधिया, नए बंगले में हुआ गृह प्रवेश

संजय राउत के खिलाफ चरित्र हनन की शिकायत, भाजपा नेता की पत्नी ने लगाए आरोप

BPSC पेपर लीक को लेकर सरकार पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव, की सख्त कार्रवाई की मांग

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -