Sleepwear का नया ट्रेंड, कैजुअल ड्रेसिंग के लिए भी अपना सकते हैं नाईट सूट
Sleepwear का नया ट्रेंड, कैजुअल ड्रेसिंग के लिए भी अपना सकते हैं नाईट सूट
Share:

लड़कियों का फैशन ट्रेंड कभी भी कुछ भी हो सकता है. लड़कियां अपने फैशन के साथ कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं करती हाँ चाहे वो निगह सूट का पजामा ही क्यों ना हो.पश्चिमी देशों में तो लोग पजामा को इतना पसंद कर रहे हैं कि लंच आउटिंग, स्पा और यहां तक की कभी कभार वर्कप्लेस पर भी पजामा पहनकर ही जा रहे हैं. ऐसे में आप कुछ ऐसे नाईट सूट ट्राई कर सकते हैं जिन्हें आप बाहर भी पहन कर जा सकती हैं जैसे बॉलीवुड की कुछ सेलेब्स करती हैं. 

वैसे बॉलिवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा तो कई मौकों पर नाइट सूट पहने नजर आ चुकी हैं. न्यू यॉर्क की सड़कों पर प्रियंका एक बार वाइट कलर के नाइट सूट वाली शर्ट और पजामा लुक में दिख चुकी थीं तो वहीं दूसरी बार पति निक जोनस संग न्यू यॉर्क की सड़कों पर प्रियंका नजर आयीं मल्टीकलर सैटिन नाइट सूट पजामा में. प्रियंका ने अपने पजामाज के साथ रेड कलर का छुटकू बैग और कैट आई सनग्लासेज भी कैरी कर रखा था. सिर्फ प्रियंका ही नहीं बल्कि बहुत सी बॉलीवुड एक्ट्रेस नाईट सूट में नज़र आ चुकी हैं. 

- चूंकि पजामा लूज होता है इसलिए उसके साथ ऊपर फिटिंग टॉप या टी-शर्ट पहनें. ऊपर और नीचे दोनों जगह लूज गार्मेंट का लुक अच्छा नहीं आएगा.

- अगर वर्कप्लेस पर पजामा पहनने की सोच रहीं है तो कॉटन की जगह सिल्क फैब्रिक चुनें क्योंकि कॉटन में रिंकल्स आ जाते हैं.

- हमेशा प्रिंटेड पजामा को प्लेन, पेस्टल या न्यूट्रल कलर के टॉप के साथ पहनें. प्रिंट वर्सेज प्रिंट गलत है.

- अपने पजामा आउटफिट का लुक और बेहतर बनाने के लिए इसे स्मार्ट हील्स के साथ टीमअप कर पहनें.

स्टाइलिश दिखने के लिए लगाती हैं बेल्ट और ये बातें भी रखें ध्यान

पार्टी में हॉट और अट्रैक्टिव दिखना हैं तो ट्राई करें कृति वाला हाई स्लिट गाउन

पार्टी में अट्रैक्टिव दिखना चाहती हैं तो इस बार ट्राई करें Neon कलर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -