नई दिल्ली : मौसम की भविष्यवाणी करने वाली निजी एजेंसी स्काई मेट के अनुसार इस साल मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा अर्थात इस साल बदरा खूब बरसेंगे. स्काईमेट के अनुसार मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा यानी लम्बी अवधि के औसत (एलपीए) की 109 फीसदी बारिश होगी.इससे खरीफ की फसल को तो फायदा होगा ही रबी की फसल के लिए भी मिट्टी में पर्याप्त नमी बनी रहेगी.
यहाँ यह बता दें कि एलपीए की 96 से 104 फीसदी बारिश को सामान्य और और इससे अधिक बारिश को सामान्य से ज्यादा बारिश माना जाता है. दक्षिण- पश्चिम मानसून के चार माह के सीजन के दौरान बारिश के लिए एलपीए की गणना 1951 से औसत बारिश के आधार पर की जाती है.
स्काईमेट के अनुमान के अनुसार इस वर्ष मानसूनी बारिश सामान्य से थोड़ी ज्यादा एलपीए का 105 फीसदी होगी. स्काईमेट के सीईओ जतिन सिंह ने कहा कि अल नीनो का असर कम हो रहा है.मानसून के आने के बाद यह खत्म हो जाएगा.हालाँकि मानसून के अंतिम दौर में ला- नीना की संभावना ज्यादा है.