त्वचा संबंधी खतरनाक ​बीमारी पैदा कर रहा सैनिटाइजर, जानें पूरी डिटेल्स
त्वचा संबंधी खतरनाक ​बीमारी पैदा कर रहा सैनिटाइजर, जानें पूरी डिटेल्स
Share:

महामारी कोरोना के डर से लोग सैनिटाइजर का उपयोग ज्यादा कर रहे हैं. इस कारण हाथ की त्वचा रूखी पड़ रही है. इसी तरह साबुन से बार-बार हाथ धोने की वजह से भी हाथ की त्वचा रूखी हो रही है. ऐसे लोग भी मिल रहे हैं जो घर में रहकर भी बार-बार हाथ धो रहे हैं या सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं, जबकि शारीरिक दूरी के साथ घर में रहते हुए यह सब अधिक आवृत्ति में करने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा एन-95 मॉस्क लगाने की वजह से मास्क के घेरे में त्वचा संबंधी दिक्कतें भी देखने को मिल रही हैं. जानें क्‍या कहते है भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के त्वचा रोग विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. नितिन पंड्या.

लॉकडाउन में करिश्मा कपूर ने पहनी इतनी सस्ती-टीशर्ट कि कीमत सुनते ही शॉक्ड रह जाएंगे आप

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन सबके बीच गर्मी में ज्यादा पसीना आने या पसीना नहीं आने से भी कई तरह की दिक्कतें त्वचा में हो सकती हैं. कम तापमान से अचानक तेज गर्मी में आने से पसीना निकालने वाले छिद्र खुल नहीं पाते, जिससे पसीना शरीर के अंदर ही रुक जाता है. ऐसे में बैक्टीरियल इंफेक्शन होने से पकी हुई फुंसियां होने लगती हैं. शरीर में जहां अत्यधिक पसीना बनता है, वहां लगातार नमी बनी रहने की वजह से फंगल इंफेक्शन देखने को मिल रहा है.

काम पर दोबारा लौटीं अनुप्रिया गोयनका

इन बातों का रखे ख्याल 

घर में सुरक्षित रहते हुए बार-बार सेनिटाइजर से हाथ साफ न करें.

साफ पानी से नहाएं. त्वचा के हिसाब से उचित साबुन का इस्तेमाल करें.

हाथों का रूखापन दूर करने के लिए रात में पेट्रोलियम जेली, नारियल का तेल या गुलाबजल जरूर लगाएं.

समय-समय पर मास्क हटाकर चेहरे की त्वचा को साफ करते रहें, ताकि पसीना व बैक्टीरिया जमा न होने पाएं.

कई अध्ययनों में यह पाया गया है कि हैंड सैनिटाइजर में एल्कोहल की मात्रा अधिक होने से यह वायरस को मारने में सक्षम है. हालांकि बाद में कई अध्ययनों इसके अत्यधिक प्रयोग के दुष्प्रभाव भी सामने आए हैं. पाया गया है कि सैनिटाइजर के ज्यादा प्रयोग से हाथों में रूखापन, खुजली और कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं.

12वी तक चेहरे पर दिशा ने नहीं लगाया साबुन, यह चीज है उनकी खूबसूरती का राज

नीम की पत्ती से युवक को हुआ कोरोना, जानें क्या है पूरा मामला?

भारत के सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर का निधन, सचिन और स्टीव वॉ के साथ मनाया था 100वां जन्मदिन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -