गर्मी में स्किन को साफ़ सुथरा रखना बेहद जरूरी

गर्मी के मौसम को पसंद करने से कहीं ज़्यादा वजहें हैं इसे नापसंद करने की. और इन वजहों की लिस्ट में सबसे ऊपर है स्किन प्रॉब्लम्स. हम आपकी प्रॉब्लम समझते हैं और ये भी जानते हैं कि इस चिलचिलाते और चिपचिपे मौसम में अपनी स्किन को खुश, स्वस्थ और प्रॉब्लम-फ्री रखना कितना मुश्किल है.

इस मौसम में सबसे ज़रूरी बात है स्किन को साफ़ सुथरा रखना. अपने चेहरे को दिन में दो बार एक अच्छे क्लेंज़र से धोएं, जो आपकी स्किन को सूट करता हो. इसके अलावा दिन में थोड़ी-थोड़ी देर पर चेहरे पर पानी की छींटे मारते रहें. और जब बाहर जाएं तो अपने पास एक अच्छा, कूलिंग फेस मिस्ट भी रखें, डिसे समय-समय पर अपने चेहरे पर स्प्रे करते रहें.

ऐसा गर्मी में हर रोज करे. आपकी स्किन ना सिर्फ गर्मी से सुरक्षित रहेगी बल्कि इस पर मुहांसे और रेसेज होने के चांस भी ना के बराबर होंगे.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -