बारिश में दाद से परेशानी को इस तरह करें दूर..
बारिश में दाद से परेशानी को इस तरह करें दूर..
Share:

दाद एक गंभीर चर्म रोग है जिसे अंग्रेजी में रिंगवर्म (Ringworm) के नाम से भी जाना जाता है. आप नहीं जानते हैं तो बता दें, इस रोग में त्वचा पर लाल लाल गोल निशान दिखाई देते हैं जिनका आकार रिंग की तरह होता है. ये बारिश में अक्सर इन्फेक्शन के कारण हो जाते हैं जिससे आपको बच कर रहना चाहिए. खासतौर से गुप्तांगों के आसपास यह तेज़ी से फैलता है. जब दाद के बाद काले निशान पड़ जाते हैं तो उसे एक्ज़िमा कहते हैं. पर आपको इससे परेशान होने की जरूर नहीं है क्योंकि इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं. 

* नींबू :
नींबू के टुकड़े को काटकर दाद पर मलने से दाद की खुजली कम हो जाती है और थोड़े ही दिनों में दाद बिल्कुल मिट जाता है. इसको शुरूआत में दाद पर लगाने से कुछ जलन सी महसूस होती है.

* लहसुन का अर्क :
लहसुन में प्राकृतिक रूप से एंटी फंगल तत्व होते हैं. जो की कई तरीके के फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने में सहायक है. जिसमे से दाद भी एक है. लहसुन को छिल कर उसके छोटे छोटे टुकड़े कर दाद पर रख दीजिये जल्दी आराम मिलेगा. इसके अलावा लहसुन को कुचलकर पेस्ट की तरह तैयार कर लें और इसका उपयोग प्रभावित हिस्से पर करें.

* केला :
केले का गूदा मसलकर उसमें नींबू का रस मिला लें और दाद पर लगा दें, कुछ दिनों के नियमित प्रयोग से दाद समाप्त हो जाएगा.

* मुलतानी मिट्टी :
थोड़ी से मुलतानी मिट्टी दो से तीन चम्मच गुलाब जल में मिलाकर इसका लेप लगाने से खुजली दूर होती है.

* सुपारी :
सुपारी को पानी के साथ घिसकर लेप करने से उकवत, और चकत्ते आदि रोग दूर हो जाते हैं.

ड्राई स्किन के लिए खास है योगर्ट कोको फेस मास्क..

वैक्सिंग के बाद उठते हैं दाने तो इन क्रीम से मिल सकती है राहत

ड्राई हो रही स्किन तो आयुर्वेदिक नुस्खे करेंगे दूर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -