आज है स्कंद षष्ठी, जरूर करें कार्तिकेय के प्रसिद्ध नामों का जाप
आज है स्कंद षष्ठी, जरूर करें कार्तिकेय के प्रसिद्ध नामों का जाप
Share:

आप सभी को बता दें कि आज स्कंद षष्ठी है. इस दिन सभी महिलाएं व्रत करती हैं. यह व्रत कार्तिकेय जी के लिए किया जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कार्तिकेय जी के दिव्‍य नाम जिनका पाठ करने से धन, कीर्ति तथा स्‍वर्गलोक प्राप्‍त कर लेता है. जी हाँ, इसी के साथ स्कंद षष्ठी के दिन इनका पाठ करने से लाभ बढ़ जाता है और इसमें संशय नहीं है। आइए जानते हैं कार्तिकेय के प्रसिद्ध नामों की सूची.

कार्तिकेय के प्रसिद्ध नाम -

कार्तिकेय,

महासेन,

शरजन्मा,

षडानन,

पार्वतीनन्दन,

स्कन्दम्,

सेनानी,

अग्निभू,

गुह,

बाहुलेय,

तारकजित्,

शिखिवाहन,

शक्तिश्वर,

कुमार,

क्रौंचदारण,

आग्‍नेय,

स्‍कन्‍द,

दीप्तकीर्ति,

अनामय,

मयूरकेतु,

धर्मात्‍मा,

भूतेश,

महिषमर्दन,

कामजित्,

कामद,

कान्‍त,

सत्यवाक,

भुनेश्‍वर,

शिशु,

शीघ्र,

शुचि,

चण्‍ड,

दीप्‍तवर्ण,

शुभानन,

अमोघ

अनघ,

रौद्र,

प्रिय,

चन्‍द्रानन,

दीप्‍तशक्ति,

प्रशान्‍तात्‍मा,

भद्रकृत्,

कूटमोहन,

षष्‍ठीप्रिय,

धर्मात्‍मा,

पवित्र,

मातृवत्‍सल,

कन्‍याभर्ता,

विभक्‍त,

स्‍वाहेय,

रेवतीसुत,

प्रभु,

नेता,

विशाख,

नैगमेय,

सुदुश्रर,

सुव्रत,

बालक्रीडनकप्रिय,

आकाश्‍चारी,

ब्रह्मचारी,

शूर,

शखणोद्भव,

विश्‍वामित्रप्रिय,

देवसेनाप्रिय,

वासुदेवप्रिय,

स्कंद,

प्रिय

प्रियकृत्

मुरुगन

सुंदर

कहा जाता है इस व्रत के दिन जो विधि विधान से पूजन के दौरान इन नामों का जाप कर लेता है उसके सभी कष्ट कट जाते हैं और उसे जीवन में केवल लाभ ही लाभ मिलता है. आज के दिन शाम के समय पूजन में आप इन नामों का जाप जरूर करें.

19 अक्टूबर को है स्कंद षष्ठी, जानिए क्यों रखा जाता है व्रत

मौत से पहले आपके पास होंगी यह 4 चीज़ें तो आपको भी मिलेगा स्वर्ग

अहोई अष्टमी के दिन जरूर रखे इन बातों का ध्यान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -