मनदीप सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, भारतीय खेल प्राधिकरण ने दी जानकारी
मनदीप सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, भारतीय खेल प्राधिकरण ने दी जानकारी
Share:

इंडियन हॉकी टीम के फॉरवर्ड मनदीप सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. वह COVID-19 से संक्रमित होने वाले छठे राष्ट्रीय हॉकी प्लेयर हैं. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने सोमवार को यह सुचना दी. जालंधर के 25 वर्षीय मनदीप में इस बीमारी के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं, तथा बेंगलुरु में पांच अन्य प्लेयर्स के साथ डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं.

बेंगलुरु के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया सेंटर में 20 अगस्त से राष्ट्रीय शिविर आरम्भ होना है. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने कहा, 'भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मेंबर मनदीप सिंह का बेंगलुरु में राष्ट्रीय शिविर से पूर्व 20 अन्य प्लेयर्स के साथ कोरोना की जाँच की गई, तथा जिसमे वह पॉजिटिव आया है. किन्तु उसमें लक्षण नहीं दिख रहे हैं.'

इंडियन कैप्टन मनप्रीत सिंह तथा चार अन्य प्लेयर एक महीने के ब्रेक के पश्चात् भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र लौटने पर पिछले सप्ताह COVID-19 वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. डिफेंडर सुरेंदर कुमार, जसकरन सिंह, ड्रैग फ्लिकर वरुण कुमार तथा गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक अन्य चार प्लेयर हैं, जो पॉजिटिव पाए गए हैं. भारतीय खेल प्राधिकरण के डॉक्टरों के अनुसार सभी प्लेयर्स में मामूली लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तथा वे ठीक हैं. इन्हें बेंगलुरु के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रखा गया है. इससे पूर्व प्लेयर COVID-19 वायरस के चलते राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से केंद्र में दो महीने से ज्यादा वक़्त तक फंसे रहे. ब्रेक से वापस लौटने पर प्लेयर्स को केंद्र पर ट्रेनिंग दोबारा आरम्भ करने से पूर्व अनिवार्य क्वारंटाइन से गुजरना था. साथ यह सभी प्लेयर्स को अभी क्वारंटाइन किया गया है. 

वसीम अकरम बोले- मध्य क्रम में ये खिलाड़ी आएगा काम

राष्ट्रीय खेल महासंघों को जवाब देने के लिए मांगना चाहिए और अधिक समय: भारतीय ओलंपिक संघ

लंका प्रीमियर लीग की टीमों के नाम का हुआ एलान, होगा IPL के टीम से मिलता जुलता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -