देश की राजधानी में प्रदूषण की स्थिति दयनीय
देश की राजधानी में प्रदूषण की स्थिति दयनीय
Share:

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की हालत बहुत ख़राब है.दिल्ली में प्रदूषण पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यहां तक कह दिया कि हम ये नहीं चाहते कि इस मामले में दिल्ली पूरे देश का आदर्श बने.सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर दिल्ली का अनुकरण देशभर के शहर करने लगे तो पूरे देश में प्रदूषण की स्थिति भयावह हो जाएगी.

उल्लेखनीय है कि गत 25 जनवरी को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को प्रदूषण नियंत्रण के लिए बनाई गई कार्य योजना का दायरा बढ़ाकर पूरा देश करने की बात कही थी. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार देश के स्तर पर वायु प्रदूषण बड़ी समस्या है.कोर्ट ने कहा था कि पटना और रायपुर दिल्ली से ज्यादा प्रदूषित शहर हैं.इसलिए दूसरे शहरों में भी प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे.

बता दें कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए शीर्ष अदालत ने दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई,दिल्ली में दस साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल के वाहनों पर रोक लगाई इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च के बाद बीएस थ्री वाहनों को बेचने और इसके उत्पादन पर भी रोक लगा दी. उधर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण कम करने के लिए विस्तृत कार्य योजना को अधिसूचित कर दिया है .अब केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दिशा-निर्देश जारी करेगा.

यह भी देखें

सुप्रीम कोर्ट में आधार पर सुनवाई आज

आधार अपडेशन शुल्क पर लगेगा जीएसटी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -