फेमस बॉलीवुड और असमिया सिंगर जुबीन गर्ग को गुवाहाटी की अदालत ने 7 साल की सजा सुनाई है. ज़ुबीन को एक बच्चे को सार्वजनिक स्थल पर थप्पड़ मारना भारी पड़ गया है इस वजह है गुवाहाटी अदालत ने उन्हें 7 साल की सजा के साथ 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. न्यूज़ एजेंसी ANI ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये इस बात का जानकारी शेयर की थी-
Assamese & Bollywood singer Zubeen Garg sentenced to jail for 6 months in an assault case, a penalty of Rs 5000 imposed. — ANI (@ANI) October 6, 2017
आपको बता दे बच्चे के पिता अरुप बोरबोरा एक वरिष्ठ वकील है. उन्होंने ही जुबीन के खिलाफ इस मामले में FIR दर्ज करवाई थी. वैसे तो इस मामले की सुनवाई पिछले महीने ही होने वाली थी लेकिन उस वक़्त ज़ुबीन बीमार थे इसलिए वह कोर्ट में पेश नहीं हो पाए थे. इसलिए शुक्रवार को ज़ुबीन को धारा 323 और 506 के तहत ये सजा सुनाई गई. सजा का फैसला होने के बाद ज़ुबीन के वकील ने कहा कि, "'हम निश्चित तौर पर हाई कोर्ट जाएंगे."
बता दे 3 साल पहले जब ज़ुबीन के खिलाफ ये एफआईआर दर्ज हुई थी ठीक उसके एक दिन बाद ही ज़ुबीन पर एक और एफआईआर दर्ज हो गयी थी. दरअसल एक न्यूज़ चैनल पर ज़ुबीन ने उस बच्चे का नाम सार्वजनिक तौर पर बता दिया था जिसे उन्होंने थप्पड़ मारा था. और यह कानून के खिलाफ है.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
भोपाल से है मेरा गहरा रिश्ता, अमिताभ बच्चन
चंदा मामा....का Hollywood प्लान
भंसाली ने मुझे पंछी की तरह उड़ना सिखाया, रणवीर सिंह