पॉप स्टार Rihanna और उनके बॉयफ्रेंड A$AP Rocky को आज के समय में कौन नहीं जानता है, वह हमेशा ही किसी न किसी बात के चलते चर्चाओं में बने रहते है। इतना ही रिहाना हमेशा ही अपने फैंस के कुछ न कुछ नया करती हुई दिखाई देती है। बता दें कि हॉलीवुड के जाने माने और सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं, जो अक्सर अपनी केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीतते हैं।
इतना ही नहीं दोनों को आए किसी न किसी काम के चलते दिन सिटी में स्पॉट भी कर लिया जाता हैं, जहां वे अपनी केमिस्ट्री से लोगों का ध्यान खींचते हुए दिखाई देते है। वहीं अब हाल में A$AP Rocky अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर DJ King Beenie Man के concert में पहुंचे, जहां कपल अपनी बॉन्डिंग से लोगों को इम्प्रेस करता हुआ दिखाई दे रहा है।
खबरों का कहना है कि दोनों की ये फोटोज अब इंटरनेट पर खूब वायरल होने लगी है। डीप नेक ड्रेस में वह क्लीवेज के बीच बने टैटू को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दी है। इस लुक को उन्होंने लॉक हेयरस्टाइल से कंप्लीट कर रखा है। ओवरऑल लुक में सिंगर काफी बोल्ड दिखाई दें रही है। अब उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
50 साल की डॉक्टर को डेट कर रहा 24 साल का ये अभिनेता