style="text-align: justify;">वैसे तो फ़िल्मी सितारे और सिंगर हमेशा ही अपनी विवादित हरकतों से सुर्ख़ियो में रहते है. ऐसा ही कुछ हुआ मेडोना के साथ जिनकी एक हरकत ने उन्हें चर्चा का विषय बना दिया है. दरअसल गायिका मडोना ने एक कार्यक्रम में मंच पर रैपर ड्रेक को किस कर लिया. दरअसल ड्रेक ने मैडोना को अपने संगीत उत्सव कोचेला में आमंत्रित किया था, जहां उन्होंने कुछ गानों पर प्रस्तुतियां भी दीं.
एक वेबसाइट के अनुसार, रविवार को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित भीड़ में उस समय उत्साह की लहर दौड़ गई, जब 28 वर्षीय ड्रेक मडोना को अपने साथ मंच पर लेकर आए.
लेकिन मडोना ने और एक कदम आगे जाकर मंच पर ड्रेक का किस ले लिया. मडोना ने ड्रेक के कार्यक्रम में अपने कुछ गानों 'ह्यूमन नेचर', 'हंग अप' और 'एक्सप्रेस योरसेल्फ' की प्रस्तुति दी.मडोना ने 'एक्सप्रेस योरसेल्फ' गाना पूरा करने के बाद ड्रेक के होठों पर चुंबन ले लिया, जिससे वहां मौजूद दर्शक तो हैरान हुए ही, ड्रेक खुद भी हैरत में पड़ गए.