नई दिल्ली: बैडमिंटन महिला खिलाडी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने अपना ज़ोरदार प्रदर्शन कर महिला एकल इंडियन ओपन की शानदार शुरुआत की. सिंधु ने हमवतन अरुंधती पंटावने को 21-17 21-6 से हराया. तो वही साइना ने चीन की चिया सिन ली को 21-10 21-17 पराजित किया.
बताते चले कि साइना का अगला मुकाबला थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से होगा. वही मैच में जीत हासिल करने के बाद साइना ने कहा कि मैं इस मैच को जल्द से जल्द ख़त्म करना चाहती थी, लेकिन सिन ली को आसानी से हराना इतना आसान नही है वो काफी पेचीदा खिलाडी है वह युगल भी खेलती है इसलिये उसके कुछ स्ट्रोक्स मुश्किल थे. मैं अपने मूवमेंट से खुश हूं.
हमवतन अरुंधती पंटावने को हराने के बाद अब सिंधु का अगला मुकाबला जापान की साएना कावाकामी से होगा, सिंधु ने कहा, यह अच्छा मैच था. पहले गेम में यह करीबी था लेकिन मैंने दूसरे गेम में जल्द ही बढ़त हासिल कर ली. मैं अब अगले मैच पर ध्यान लगाये हूं. मेरा ध्यान एक बार में एक मैच पर ही लगा है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नए कप्तान बन सकते है एबी डीविलियर्स