अगर गलती से टूट जाए आपके हाथ का नाख़ून तो जोड़ने के लिए अपनाए यह टिप्स
अगर गलती से टूट जाए आपके हाथ का नाख़ून तो जोड़ने के लिए अपनाए यह टिप्स
Share:

दुनियाभर में कई लडकियां हैं जो अपने नाखूनों को बढ़ाना अपने लिए बहुत अच्छा और क्लासी मानती है। ऐसे में नाख़ून बढ़ाने में तो कोई परेशानी नहीं होती है लेकिन अगर उनमे से एक भी नाख़ून टूट जाए तो आफत हो जाती है क्योंकि पूरा का पूरा लुक खराब हो जाता है। अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं आपके टूटे हुए नाखून को जोड़ने की ईजी ट्रिक। आइए जानते हैं। 


आपको आपके टूटे नाखून को जोड़ने के लिए जेल और सिल्‍क रैप विधि अपनानी होगी। इसके लिए क्या करना है आइए जानते हैं।

स्‍टेप 1: सबसे पहली चीज, आप अपने नाखनू को बिना और नुकसान पहुंचाए हुए आराम से नेल पॉलिश उतार लें। अब इसके बाद आप अपने टूटे हुए नाखून को ठीक जहां नेल क्रैक हुआ है, वह जगह ढ़ूढ़ लें। 

स्‍टेप 2: अब इसके बाद आप उस प्रभावित क्षेत्र को पानी से साफ कर लें। 

स्‍टेप 3: अब अपने नाखून को जोड़ने के लिए एक जेल टॉपकोट लगाकर शुरू करें।

स्‍टेप 4: अब इसके बाद आप अपने हाथों को सिल्‍क रैप करें और अपने टूटे नाखून पर सिल्‍क लपेट कर रखें और नेल ग्लू की मदद से अपने नाखून के ऊपर सिल्‍क रैप को चिपका दें।

स्‍टेप 05: अब इसके बाद आप अपने नाख़ून में लगे एक्‍सट्रा सिल्‍क रैप को काट लें।

स्‍टेप 06: अब अपने नाखून को फाईल या बफ करें और इसे शेप दें। 

स्‍टेप 07: अब अपने टूटे नाखून पर जेल टॉपकोट की एक और लेयर लगाएं। इसके बाद आप उसपर नेलपेंट लगा सकती हैं।


लम्बे समय तक खूबसूरती बने रखने के लिए इन मेकअप से जुडी गलतियों से बनाये दुरी, जाने

चेहरे पर बारीक़ लाइन्स आपको असमय बूढ़ा दिखा रही है तो इन उपायों से करे इन्हे दूर , जाने टिप्स

सर्दियों में बालो की केयर के लिए अपनाये ये टिप्स , सिल्की और चमकदार हो जाएंगे आपके बाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -