उज्जैन: सिंहस्थ में सुरक्षा इंतेज़ाम को लेकर प्रसाशन किसी तरह की ढील-पोल करने के मूड में नहीं है, प्रसाशन द्वारा पहले ही सुरक्षा के सारे इन्तेजाम पुख्ता कर लिए गए है|
प्रसाशन द्वारा घाटो पर स्नान के दौरान डूबने वालो को बचाने के लिए होमगार्ड का इन्तेजाम किया गया है, देश भर से करोड़ो श्रधालुओ की उज्जैन आने की उम्मीद है, इतने बड़े आयोजन के लिए सुरक्षा इंतेज़ाम भी पुख्ता होने चाहिए, प्रसाशन द्वारा आपात स्तिथि से बचने के लिए मेले स्थल पर कई इंतेज़ाम किये है, घाटो पर लोगो को डूबने से बचने के लिए भी प्रसाशन पूरी तरह तैयार रहेगा|
सिहस्थ के होमगार्ड द्वारा अपनी तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए बुधवार को गोताखोरों की मॉकड्रिल और ट्रेनिंग करवाई गयी, यह मॉकड्रिल बड़े तालाब पर की गयी, सिंहस्थ 22 अप्रैल से 29 मई तक जारी रहेगा, शाही स्नान के लिए 22 मई, 9 मई और 21 मई की तारीखे तय की गयी है|