किन्नरों का शाही स्नान
किन्नरों का शाही स्नान
Share:

उज्जैन: उज्जैन सिहंस्थ में पहली बार किन्नरों का अखाडा शामिल हुआ और सभी के आकर्षण का केंद्र बना और साथ ही किन्नरों की पेशवाई देखने लाखो लोगो की भीड़ भी उमड़ी किन्नरों ने आदि शंकराचार्य जयंती पर अमृत स्नान किया. सुबह किन्नर अखाड़े में पूजा-पाठ व नए पीठाधीश्वर-महंत की नियुक्ति के बाद सुबह 11 बजे सभी अखाड़े से घाट के लिए रवाना हुए। 

इसमें सबसे आगे आदि शंकराचार्य व किन्न्रों की इष्टदेवी बहुचरा माताजी की मूर्ति रखी पालकी चल रही थी. इसके पीछे घोड़े पर सवार अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण के साथ नाचते-गाते हर हर महादेव.. व जय-जय महाकाल का जयघोष करते हुए किन्न्र गंधर्व घाट पहुंचे और अमृत स्नान किया। 

इस स्नान से पहले सुबह नौ बजे बबलीमाई दिल्ली, बदरूमाई शाजापुर, काजलमाई अजमेर, शबनम माई फरीदाबाद को पीठाधीश्वर बनाया गया इसी तरह लक्ष्मीमाई को अर्दपीठाधीश्वर व विजया को महंत बनाया गया. इन्हे देखने लाखो की भीड़ भी वहा मौजूद थी और भीड़ ने इनका आशीर्वाद लिया।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -