सभी कंपनियों को जोर का झटका धीरे से, 6 माह में 6 करोड़ सिम बंद !
सभी कंपनियों को जोर का झटका धीरे से, 6 माह में 6 करोड़ सिम बंद !
Share:

आने वाले 6 महीने के भीतर 60 मिलियन मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका लग सकता है. वहीं इसके साथ ही 6 महीनों में टेलिकॉम कंपनियों को भी झटका लग सकता है. एक अनुमान के मुताबिक़, आगामी 6 माह में तेजी से सिम बंद होने का ख़तरा बाज़ार में मंडराएगा. इसके पीछे वजह वर्तमान में ग्राहकों द्वारा महज 1 सिम यूज करना है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूजर्स अब दो सिम कार्ड रखने की बजाय केवल एक सिम कार्ड का उपयोग कर पाएंगे. रिपोर्ट में सेल्युलर एसोशिएसन ऑफ इंडिया (COAI) के डायरेक्टर राजन मैथ्यू ने जानकारी देते हुए कहा है कि अगले 6 महीने में सिम के यूजर्स की संख्या 3 करोड़ से 2.5 करोड़ तक की कमी आएगी. 

वहीं दूसरे ओर टेलिकॉम सेक्टर के विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 6 महीनों में यूजर्स की संख्या 4.5 करोड़ से लेकर 6 करोड़ तक की भारी कमी आ सकती है. इसके पीछे जियो का भी एक बाड़ा हाथ है. बताया जा रहा है कि रिलायंस जियो के टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखते ही ड्यूल सिम के इस्तेमाल पर जोर दिया था. लेकिन अन्य कंपनियां एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया ने भी जियो को टक्कर देने के लिए सस्ते प्लान्स लॉन्च किए हैं. इस वजह से यूजर्स दो या तीन सिम रखने की बजाय केवल एक सिम का इस्तेमाल कर सकेंगे. अतः बेवजह दो सिम रखना अब कम हो जाएगा. बता दें कि भारत में 7.5 मिलियन यूजर्स सिंगल सिम रखते हैं. 

 

ऐतिहासिक दिन, जब दुनिया के सामने आया पहला स्मार्टफोन...

10 साल पूरे होने के अवसर पर सैमसंग पेश करेंगी 6 कैमरे वाला स्मार्टफोन !

इस तरह बनाए साल 2018 को यादगार, आ रहा है सबसे धाँसू स्मार्टफोन

सभी कंपनियों को पछाड़ खुशी से झूम उठी realme, इस रिपोर्ट में छिपा है इसका राज

दमदार स्मार्टफोन चाहिए तो थोड़ा रूक जाइए, 25 नवंबर को भारत आ रहा है यह फ़ोन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -