IS के इलाके में सिख चला रहे हैं लंगर
IS के इलाके में सिख चला रहे हैं लंगर
Share:

इराक: खबर है की ब्रिटेन के एनजीओ खालसा एड का 'लंगर एड' ब्रिटेन के पेश हार्बर इलाके में है तथा इस सिख एनजीओ द्वारा यहाँ पर तकरीबन 14 हज़ार शरणार्थियों को रोज़ ताज़ा ब्रेड मुहैया कराई जा रही है। व जिस इलाके में यह शिविर चल रहा है वह इलाका सीरियाई सीमा से करीब 10 किलोमीटर दूर कुर्द शहर दुहोक में स्थित है, इस लंगर को यजीदी लोगों की सहायता की मदद के उददेश्य से लगाया गया है. तथा इस नेक कार्य के लिए वहां पर यूरोपीय मूल के भी कुछ लोगो द्वारा सहयोग किया जा रहा है. बता दे की इस लंगर ऐड में तकरीबन 70 फीसदी सदस्य पंजाबी मूल के है, जो की इस सेवा में लगे हुए है. लंगर एड ने यहां पर किचन की जगह पर एक बेकरी को स्थापित किया है. क्योंकि यहां पर खतरनाक आतंकी संगठन आईएस का वर्चस्व है. 

यह आतंकी यजीदियों के लिए भेजे जाने वाले खाने को पूरी तरीके से बर्बाद कर देते हैं. व इसके लिए दुहोक की गवर्मेंट ने इन्हे मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई है. जिसके द्वारा यहां लगी यह मशीने अपना कार्य सुचारू रूप से संपन्न करती है. व लोगो को ताजा ब्रेड उपलब्ध कराती है. खालसा ऐड के सीईओ रवि सिंह ने अपनी एक जानकारी में बताया की हमारे इस रूप को देखकर वहां के लोग हमे कई बार आईएस का सदस्‍य समझ लेते हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -