सिख लड़कियों को स्कुल प्रबंधन ने दिया पगड़ी निकालने का आदेश
सिख लड़कियों को स्कुल प्रबंधन ने दिया पगड़ी निकालने का आदेश
Share:

लंदन : दो सिख लड़कियों को स्कुल में उनके सिर से पगड़ी हटाने का आदेश दिया. यह घटना ब्रिटेन के साउथम्पटन के सेंट एनी कैथलिक स्कूल में घटित हुई है. आपको बता दे की स्कुल में प्रसिमरन कौर को हेडटीचर लीन बार्नी ने धार्मिक पहनावा पगड़ी हटाने का निर्देश दिया व उधर सिमरनजोत को क्‍लास के बाहर शिक्षक ने देख लिया और उसने उसे पगड़ी हटाने को कहा. जब यह बात लड़की के माता-पिता को पता चली तो उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया व कहा की दोनों लड़कियों ने अमृत छका हुआ है.

दोनों खालसा सिख पंथ की है तथा ऐसे में इस पंथ की महिला हो या पुरुष दोनों को पगड़ियां पहनने का अधिकार होता है, लड़कियों की माँ ने कहा की मेरी बेटी पूरी तरह से स्कूली यूनिफॉर्म में थी व बस अंतर इतना था की इन्होने पगड़ी पहन रखी थी. स्कुल में पगड़ी हटाने के तहत लड़कियों को स्कूूल वालो ने कहा था की वे मुस्लिम महिलाओ की तरह दुपट्टा डाल ले, बाद में जब स्कुल प्रशासन को हकीकत का पता चला तो उन्होंने इसे गलतफहमी करार दिया व दोनों लड़कियों के परिवार वालो से भी मांफी मांगी.  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -