शादी के फंक्शन के बीच अचानक बिगड़ गई सिद्धार्थ के पापा की तबीयत, और फिर...

आखिरकार वो दिन आ गया है, जब एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने सपनों की राजकुमारी कियारा आडवाणी संग सात फेरे लेने वाले है। कपल की शादी की कई दिनों से चर्चा भी की जा रही है और आज दोनों सात फेरे लेकर पत्नी-पत्नी बनने वाले है। तीन दिनों से निरंतर जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में कपल के विवाह का जश्न चल रहा है। इसी दौरान खबर आई कि जश्न के माहौल के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा के पापा की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद तुरंत उन्हें चेकअप के लिए ले जाया गया।

खबरों का कहना है कि सोमवार रात अचानक सिद्धार्थ के पापा की तबीयत बिगड़ गई, इसके उपरांत पार्टी को रोक दिया गया। सिद्धार्थ के पापा को तुरंत होटल रूम में ले जाकर डॉक्टरों ने चेकअप भी करवाया गया। कियारा-सिद्धार्थ भी रूम में चले गए और परिवार के साथ करीब एक घंटे तक बाहर नहीं आ पाए।

खबरों का कहना है कि सब कुछ नॉर्मल होने के बाद पार्टी दोबारा शुरू हो गई। फिर तो पार्टी रात करीब 2.30 बजे तक चली। इतना ही नहीं 7 फरवरी यानि आज सिद्धार्थ कियारा एक दूसरे संग सात जन्मों के बंधन में बंधने जा रहे है। कुछ ही देर में सिद्धार्थ घोड़ी पर चढ़कर बैंड बाजे के साथ कियारा को ब्याहने आएंगे।

शाहिद के गिफ्ट पाकर गुस्से से आगबबूला हुई पत्नी, कह डाली ये बड़ी बात

जानिए कब OTT पर आएगी शाहरुख़ और दीपिका की पठान

नोरा ने जन्मदिन पर जमकर की मस्ती, वायरल हुआ वीडियो

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -