सियाचिन हिमस्खलन में जान गवाने वाले सैनिकों के नाम जारी
सियाचिन हिमस्खलन में जान गवाने वाले सैनिकों के नाम जारी
Share:

नई दिल्ली : सियाचिन में हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना के 10 जवानों की मौत हो गई है. शहीदों में 1 जूनियर कमीशंड अध‍िकारी और मद्रास बटालियन के 9 जवान शामिल थे. सेना की उत्तरी कमान के प्रवक्ता एस.डी.गोस्वामी ने बताया कि सैनिकों के शवों को निकालने का काम अभी जारी है. इस बीच सेना की और से जिन सैनिकों की मौत हुई है, उनके नाम जारी कर दिए गए हैं.

सैनिकों के नाम : सूबेदार नागेश टीटी (तेजूर, जिला हासन, कर्नाटक), हवलदार इलम अलए एम (दुक्कम पाराई, जिला वेल्लोर, तमिलनाडु), लांस नायक सुधीश बी(मोनोरोएथुरुत जिला कोल्लम, केरल), लांस नाइक हनमानथप्पा कोप्पड, लांस हवलदार एस. कुमार (कुमानन थोजू, जिला तेनी, तमिलनाडु), सिपाही राम मूर्ति एन (गुडिसा टाना पल्ली, जिला कृष्णागिरी, तमिलनाडु), सिपाही महेश पीएन (एचडी कोटे, जिला मैसूर, कर्नाटक), सिपाही मुश्ताक अहमद एस (पारनापल्लै, जिला कुर्नूल, आंध्र प्रदेश), सिपाही गणेशन जी (चोक्काथेवन पट्टी, जिला मदुरै, तमिलनाडु) और सिपाही नसिर्ंग असिस्टेंट सूर्यवंशी एसवी (मस्कारवाडी, जिला सतारा, महाराष्ट्र).

गौरतलब है कि बुधवार को हिमस्खलन के कारण 10 जवान लापता हो गए थे. काफी ढूंढने के बाद भी इन सेनिको का कोई पता नहीं चला. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुःख जताते हुए कहा था कि 'सियाचिन में जवानों के साथ हुआ हादसा दुखद है. मैं जवानों की बहादुरी को सलाम करता हूं जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दे दी. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -