नवम्बर, दिसंबर में बहुत कम हैं शादी के मुहूर्त, साल 2021 भी नहीं है ख़ास
नवम्बर, दिसंबर में बहुत कम हैं शादी के मुहूर्त, साल 2021 भी नहीं है ख़ास
Share:

आप सभी जानते ही होंगे साल 2020 कुछ ख़ास नहीं है। इस साल कोरोना काल चल रहा है जो सभी के लिए मुश्किलों से भरा हुआ है। ऐसे में इस साल शादी के भी बड़े कम मुहूर्त रहे हैं और लोगों ने खूब शादियां भी की हैं। आप सभी जानते ही होंगे भारत में शादियां शुभ कार्य मुहूर्त, नक्षत्र को देखकर ही तय किए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आने वाले दो महीनों में किस-किस दिन बजेगी शहनाई और कैसा रहेगा 2021 विवाह के मामलों में।

कोरोना काल के चलते जो लोग इस साल शादी कर रहे हैं उन्हें भी बहुत सी चीज़ों को छोड़ना पड़ा है। इनमे बड़ी संख्या में मेहमानों का ना आना के साथ ही शादी में महज 50 से 100 लोगों का आना शामिल रहा है। इसी के साथ आपने देखा होगा कई लोगों ने तो शादियां स्थगित ही कर दी है क्योंकि वह धूम धाम से शादी करना चाहते हैं। इन सभी के बीच हम आपको यह भी बता दें कि साल 2021 में भी कोई बहुत बड़े मुहूर्त देखने को नहीं मिल रहे हैं। जी दरअसल दिवाली के बाद 25 नवंबर को देव उठान के साथ शादियों की शहनाई सुनाई देने लगेगी, हालांकि इस साल नवंबर महीने में केवल तीन दिन ही शुभ मुहूर्त है।

नवंबर में केवल दो मुहूर्त -
25 नवंबर
27 नवंबर
30 नवंबर

दिसंबर शुभ मुहूर्त-
1 दिसंबर
6 दिसंबर
7 दिसंबर
9 दिसंबर
10 दिसंबर
11 दिसंबर


2021 में ऐसा रहेगा हाल - जी दरअसल 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक मलमास चलेगा जिसके वजह से कोई भी शादी नहीं होगी। वहीँ इसके बाद 17 जनवरी से 15 फरवरी के बीच देव गुरु अस्त रहेंगे इस वजह से कोई शुभ मुर्हत ही नहीं बन रहा है। वहीँ यह पूरा क्रम जनवरी से लेकर मार्च तक चलेगा, जिस वजह से एक भी विवाह योग साल के तीन महीनों तक नहीं बनेगा। उसके बाद जो योग बनेंगे वह यह है।

20201 के शुभ विवाह मुहूर्त:
अप्रैल 2021 – 25, 26, 27, 28, 30
मई 2021 – 2, 4, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 26, 29, 30, 31
जून 2021 – 5,6 , 17, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 26, 28, 30
जुलाई 2021 – 1, 2, 3, 7, 15, 18

बिग बॉस 14: नॉमिनेट हुए यह 5 कंटेस्टेंट्स, अब कौन होगा शो से बाहर?

शिवसेना ने सामना के जरिये साधा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यरी पर निशाना

प्रसिद्ध मलयालम कवि अक्कितम अच्युतन का निधन, 94 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -